केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री गिरिराज सिंह ने देवास की स्व सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा
देवास
—-
केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय राज्य मंत्री सुश्री साध्वी निरंजन ज्योति ने देवास जिले की स्व सहायता समूह की महिलाओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की।
मंत्री जी ने कहा कि कहा देवास को मप्र के आदर्श जिले के रूप में पहचान दें और संपूर्ण मप्र देवास जिले में किये जा रहे कार्यों का अनुसरण करे।
आज केंद्र सरकार स्तर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जनरल बाडी की बैठक के दौरान केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय राज्य मंत्री सुश्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा मप्र के देवास जिले की 02, बड़वानी जिले की 01 एवं रायसेन जिले की 02 स्व सहायता समूह की महिलाओं से स्व सहायता समूह में जड़ने से उनके स्वयं के जीवन, परिवार एवं ग्राम में आ रहे सकारात्मक सामाजिक आर्थिक परिवार एवं आर्थिक सशक्तिकरण के साथ लखपति दीदी व लखपति परिवारों के रूप में आगे बढने की प्रक्रिया को जाना व समझा, साथ ही सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर अति गरीब व गरीब परिवारों के समुहों में समावेशन सहित भारत सरकार से प्राप्त होने वाली चक्रिय राशी (रिवाल्विंग फंड), आजीविका निवेश हेतु प्राप्त होने वाली सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ-कम्यूनिटि इन्वेस्टमेंट फंड) तथा बैंक से प्राप्त क्रेडिट लिंकेज की ऋण राशि से किस प्रकार उद्यम आधारित आजीविका गतिविधियों व कृषि व पशुपालन आधारित आजीविका गतिविधियों में उत्तरोत्तर वृद्धि कर गांव समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय राज्य मंत्री सुश्री साध्वी निरंजन ज्योति से चर्चा करने के लिये देवास जिले के 04 विखं के 04 ग्राम की 04 स्व सहायता समूह की महिलायें क्रमश: विखं देवास की ग्राप पंचायत जामगोद के ग्राम गुर्जरबापच्या से श्रीमती रूबीना बी, विखं बागली की महुखेड़ा पंचायत के ग्राम लालाखेड़ी की श्रीमती निर्मला लोधी, लिखं सोनकच्छ की हरनावदा ग्राम पंचायत के ग्राम कराडिया परी की श्रीमती सुनीता मालवीय एवं विखं कन्नौद के ग्राम्य सुरानी की श्रीमती रमा चावला उपस्थित थी।
देवास विखं के ग्राम गुजरबापच्या की श्रीमती रूबिना बी ने बताया कि उनके गांव में 205 अति गरीब व गरीब परिवार समूह में शामिल हो गये हैं, और 16 समूह बनाये हैं, सभी 16 समूह में शामिल स्व सहायता समूह की महिलाओं ने समेत से लोन लेकर अपने परिवारों में 2-3 आजीविका के साधन विकसित कर आज उनके परिवार प्रति माह 12000-15000 रू. मासिक आय प्राप्त कर रहे हैं, गांव की गरीब मजदूरी करने वाली महिलाओं ने कोरोना काल में 2 लाख से अधिक मास्क तथा सेनेटाईजर बनाया जब दूनीया डर से घरों में बैठी थी तब दीदीयों ने हिम्मत से काम लिया ना केवल सभी की मदद की बल्कि आपदा को अवसर के रूप में देखा और उनको ये हौसला स्व सहायता समूह से मिल है, गांव की महिलायें सिलाई कार्य में दक्ष हैं और गणवेश निर्माण, तिरंगा निर्माण और प्रायवेट व्यापारियों से शर्ट सिलाई का कार्य ले कर आगे बढ़ रही हैं, समूह की आर्थिक मदद व स्वयं की व्यक्तिगत ऋण लेने की हिम्मत से रूबीना के गांव में 50 से अधिक पिक अप वाहन है, 15 से अधिक ट्रक हैं, 100 से अधिक दो पहिया वाहन है, दीदीयों ने गांव में किराना दुकान, आटा चक्की, मसाला इकाई, ब्यूटी पार्लर, साइकिल रिपेयरिंग, नाई दुकान, चाय नाश्ते की दुकान, पान दुकान, फलदार बाड़ी, वन विभाग से बांस का उत्पादन आदि कार्यो में आगे आ कर अपनी आजीविका को संवहनीय बनाने का प्रयास किया और परिणाम स्वरूप समृद्धि की दिशा में अग्रसर हैं।
केंद्रीय मंत्री ने रूबीना बी से चर्चा कर देवास जिले में आजीविका मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये जिलानी परियोजना प्रबंधक सुश्री शीला शुक्ला से जिले की वस्तुस्थिति पर चर्चा की,जिसमे सुश्री शुक्ला द्वारा माननीय को जिले के 06 विखं की 496 पंचायतों में आने वाले 1037 आबादी ग्रामों में निवासरत 100096 अति गरीब/गरीब परिवारों में से अब तक 7794 स्व सहायता समूहों में 92000 परिवार की महिलाओं को शामिल किया जा चुका है, एवं आर एफ, सीआईएफ व क्रेडिट लिंकेज से प्राप्त राशि से जिले की लगभग 42000 महिलाओं ने अपने परिवारों में 2-3 आजीविका के साधन विकसित करते हुये अपनी मासिक आय 10 हजार से 15 हजार एवं वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार से 2 लाख तक प्राप्त करने लगे हैं!
सुश्री शुक्ला की से जानकारी प्राप्त कर माननीय केन्द्रीय मंत्री महोदय ने देवास जिले में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये मप्र के सभी जिलों को देवास की तरह कार्य करने के लिये निर्देश दिये! साथ ही देवास जिले को और बेहतर कार्क्ष करने के लिये शुभकामनाएँ भी प्रदान की।
केन्द्रीय मंत्री महोदय ने जिलों से वर्चुअल माध्यम से चर्चा की इस दौरान केंद्र में साधारण सभा की बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सचिव, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव तथा राष्ट्रीय मिशन प्रबंधन इकाई के अन्य अधिकारी, विभिन्न राज्य के अधिकारियों सहित मध्यप्रदेश से अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आजीविका मिशन श्री ललित मोहन बेलवाल सहित भोपाल राज्य के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे जिले की स्व सहायता समूहों में जुड़ी बहने ग्रामीण विकास में व सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है और आज जिले को देश स्तर पर प्रतिनिधित्व कर जिले की उत्कृष्ट पहचान स्थापित कर रही है।
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कहा कि
निश्चित तौर पर जिले में आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूहों व महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरहानीय कार्य किया जा रहा है, हम प्रयास कर रहे हैं कि शासन के अन्य विभाग भी इन महिलाओं के आर्थिक उन्नयन व उनके परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण में सक्रियता से अभिसरण करें व विभागीय योजनाओं का लाभ भी प्राथमिकता से इन परिवारों को मिले।हमारे लिये गौरव की बात है कि जिले में महिलाओं के प्रयासों को केंद्रीय स्तर से भी सराहा जा रहा है।