थाना जीवाजीगंज पुलिस को मिली सफलता, ऊर्दुपुरा ज्वेलर्स शॉप पर चोरी करने वाले दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार*। 🔵 *चोरी गये सोने चांदी के आभूषण आरोपियों से बरामद,

उज्जैन,,
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो (चोरी, लूट, डकैती) में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवम् अपराधो के त्वरित निकाल हेतु समय समय पर निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद*,नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जीवाजीगंज *श्री अनिल मौर्य* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री गगन बादल*, सायबर सैल प्रभारी *श्री प्रतीक यादव* के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 24/02/23 की ऊर्दुपुरा के सांवरिया ज्वेलर्स में हुई चोरी के दो आरोपीगण की गिरफ्तारी व चोरी गये सोने व चांदी के आभूषण को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

🔵 *घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 24/02/23 को थाना जीवाजीगंज पर सूचनाकर्ता ने रिपोर्ट किया कि उसकी ऊर्दुपुरा स्थित साँवरिया ज्वेलर्स के नाम से दुकान में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरीकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना जीवाजीगंज पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध *अप क्र. 79/23 धारा 457.380 भा.द.वि.* का पंजीबद्ध किया गया।

🔵 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारीगणों से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए। एवं घटना स्थल से फिंगर प्रिंट लिये गये,गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.व्ही कैमरो की फुटैज का अवलोकन किया गया। घटना में साइबर संबंधित कार्यवाही की गई अज्ञात आरोपी की तलाश में मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, पुराने चोरी के आरोपीगणों से पूछताछ भी की गई। दिनांक 20.03.22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ऊर्दुपुरा ज्वेलर्स की चोरी के आरोपीगण चिमनगंज मंडी परिसर में अपनी काली रंग की एक्टीवा से घुम रहे है। उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर 02 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा व घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया व चोरी का माल कुछ उनके पास से व बाकी का अपने घर गांधीनगर उज्जैन पर छुपाकर रखना बताया। चोरी गये सोने चांदी के आभूषण आरोपीगणो के घर से जप्त किये गये। आरोपियों से अन्य मश्रुका के सम्बंध में पूछताछ जारी है ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों से और अधिक मश्रुका जप्त होने की संभावना है जिस हेतु आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया जावेगा।

🔵 *आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड*
▪️ *प्रथम आरोपी* के विरुद्ध पूर्व में थाना जीवाजीगंज पर चोरी, मारपीट, डकैती की योजना आदि के *कुल 07* अपराध पंजीबद्ध है।
▪️ *द्वितीय आरोपी* के विरुद्ध पूर्व में थाना जीवाजीगंज पर चोरी जैसी धारा में *कुल 02* अपराध पंजीबद्ध है।

🔵 *जप्त माल मश्रुका*
सोने का मंगलसूत्र, सोने के नाक के काटे, सोने का मंगलसूत्र पेन्डल, सोने का गले का लाकेट, सोने के कान के पेन्डल, सोने के मोती, चांदी के पायल 67 जोड़, चांदी के कड़े 37 जोड़, चांदी के 05 कंदोरे, 04 छल्ले चादी के, 05 ब्रेसलेट,बिछिया 160 जोड, चांदी के सिक्के 08 नग, चांदी की तस्वीर 13,चांदी के कलश 02,चांदी के ग्लास 02,चांदी के नोटे 102, चांदी की कटोरी 02,चांदी का चम्मच 01,चांदी की मूर्ति 01,चांदी के पैर 01 *कुल मश्रुका कीमती लगभग ग्यारह लाख रु (11,00,000 रू) से अधिक का आरोपियों से बरामद किया गया*।

🏆 *सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक श्री गगन बादल, सायबर सैल प्रभारी श्री प्रतीक यादव, उप निरी एडमीरल तोमर, प्र. आर. 253 चंद्रपालसिंह, प्र.आर. 572 मुकेश मुनिया आर. 1240 श्याम आर.584 मनीष यादव, आर. 1466 संजीव सिंह, आर. 1729 धर्मेन्द्र, आर. 1791 सुनिल चौहान. प्र आर राजपाल चंदेल ,प्र आर प्रेम सवरवाल , आर जितेंद्र पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |