कलेक्टर ने तिलावद मैना, पोचानेर एवं रोसला में रक्तदान शिविर की तैयारियों का जायजा लिया, ग्रामीणों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की

कलेक्टर ने तिलावद मैना, पोचानेर एवं रोसला में रक्तदान शिविर की तैयारियों का जायजा लिया
—-शाजापुर-
ग्रामीणों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की
—-
23 मार्च 2022 को शहिद दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलावद मैना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोचानेर एवं ग्राम पंचायत भवन रोसला का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री सत्येन्द्र सिंह, जनपद सीईओ कालापीपल श्री राज कुमार मंडल, नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान रक्तदान शिविर के आयोजन स्थल पर पर्याप्त मात्रा में स्टाफ की उपलब्धता, पेयजल, छायां, बेड, नाश्ते की व्यवस्था रखने के संबंध में कहा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा विभिन्न संगठनों जिसमें सामाजिक, शिक्षक, सैनिक, युवा संगठनों, धार्मिक संगठनों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि रक्तदान करने के लिए वे आगे आएं एवं स्वप्रेरणा से रक्तदान में भाग लें। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी रक्तदान देने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि इस वर्ष 23 मार्च को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में 2500 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान रक्त देने वाले लोगों को प्रमाण पत्र, की चेन एवं गमलों में लगे पौधे भेंट किये जायेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाहर से आने वाले रक्तदान दलों के लिए भोजन, नाश्ते की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने रक्तदान शिविर के संयोजकों से कहा कि वे आसपास के गांवों के लोगों को लाने-ले जाने के लिए भी वाहन की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेट करने वाले लोगों की डॉक्यूमेंट्री बनाई जायेगी, जिसमें रक्तदान करने वाले व्यक्ति के मोबाईल नंबर एवं ब्लड ग्रुप की जानकारी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविरों का आयोजन सहित 23 मार्च को शहीदों को श्रृद्धांजली देने एवं लोगों को एकता के सूत्र में बांधने व एक-दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण वातारण निर्मित करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष शाजापुर जिला रक्तदान में देश में चौंथे नंबर पर था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 21 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही उन्होंने रक्तदान करने के फायदो के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाजापुर जिला मुख्यालय पर महिलाओं के लिए अलग स्थान पर ब्लड डोनेट के लिए कैम्प लगाया जायेगा, जिसमें पति-पत्नी दोनों ही एक स्थान पर ब्लड डोनेट कर सकते हैं। उन्होंने रक्तदान शिविर के दौरान वालेंटियर की मदद लेने एवं स्वप्रेरणा से ब्लड डोनेट करने आए लोगों के लिए पंजीयन व्यवस्था के लिए कहा।
——
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलावद मैना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोचानेर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ- सफाई करवाने एवं पर्याप्त संख्या में बेड लगवाने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोचानेर में डॉक्टर एवं स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया को दिये। साथ ही उन्होंने अस्पताल में जाँच एवं पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में भी निर्देश दिये।
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – आगर मालवा कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा     |     मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की     |     श्योपुर कलेक्टर श्री कन्याल का त्वरित निराकरण अब ट्रेक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकेंगे चार हितग्राही बागचा के विस्थापित चार हितग्राहियों की राशि रिलीज करने पत्र जारी     |     पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर-किशोर कन्याल व एसपीवीरेंद्र जैन, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के निर्देश     |     आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण     |     छत्तीसगढ़: मारो-मारो बोलकर पीछे पड़ी भीड़, भागकर SDM ने ऐसे बचाई जान-Video     |     ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां     |     जेजे हत्याकांड, गुलशन कुमार और अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर… मुंबई के क्राइम में यूपी कनेक्शन     |     मुंबई गोलीकांड से कैसे हाइलाइट हो गई बहराइच की कहानी?     |