भारतीय किसान संघ का सरकार के खिलाफ मांगों को लेकरधरना प्रदर्शन शाजापुर में देखने को मिला
जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने बताया कि
आज दिनांक 17 मार्च को भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में मालवा प्रांत के आह्वान पर प्रांत के सभी18 जिलों में 5 सूत्रीय मांगो लेकर लेकर
माननीय प्रधानमंत्री जी के
माननीय मुख्यमंत्री जी
नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया
इसी कड़ी में आज शाजापुर में
तहसीलदार महोदय के द्वारा
पुरानी कृषि उपज मंडी टंकी चौराहा स्थित शाजापुर मैं भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता एवं किसानों के द्वारा एक दिन धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ज्ञापन प्रेषित किया है
इसमें जिले और प्रांत के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे
वर्तमान में सरकार के प्रति जिन मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ व किसान आक्रोशित है
वीडियो देखें👇👇
इस प्रमुख मांगों को जल्द पूरा करवाने के लिए सैकड़ों किसान मंडी परिसर में उपस्थित होकर सरकार के खिलाफ आक्रोशित दिखाई दिए
और कहा कि देश में 70%किसान है
अगर हमारी इन प्रमुख मांगों पर शासन द्वारा ध्यान देकर जल्द अमल में नहीं लिया गया तो भारतीय किसान संघ और प्रदेश का किसान सरकार को सत्ता में बिठाना जानता है तो सरकार को सत्ता से बेदखल करना भी जानता है
यह रही किसानों की प्रमुख मांगे
(1) केंद्र वर्तमान में सरकार की गलत नीति के कारण किसानों की फसलों के दाम औंधे मुंह गिरे हैं जो गेहूं ₹3000 क्विंटल बिक रहा था वह आज 1700 व 1800 रुपए प्रति क्विंटल पर आ चुका है
हमारे देश में सर्वाधिक किसानों की संख्या 2 हेक्टर तक भूमि रखने वालों की हैं जो अपनी फसल को पकने के तुरंत बाद बेच कर अपना काम चलाते हैं परंतु वर्तमान में सरकार द्वारा 2000000 टन गेहूं खुले बाजार में लाने के कारण गेंहू के दाम औंधे मुंह गिरे है
आटे के दाम नहीं घटे है । सरकार की यह व्यवस्था किसान हितेषी नहीं है इस फैसले के कारण
किसानों के चेहरे मुरझाने लगे हैं इस फैसले का प्रत्येक किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश
भारतीय किसान संघ द्वारा पहले भी अवगत कराया की आयात निर्यात नीति किसान हितेषी बनाई जाना चाहिए अगर किसान सुखी तो देश भी सुखी होगा हमारे देश की सर्वाधिक आबादी खेती-बाड़ी पर निर्भर करती है खेतों में जब फसल पक कर तैयार होती है और मंडी जाती है तो पूरा बाजार खिल जाता है | परन्तु वर्तमान में कृषि जिंसों के मूल्यों में भारी गिरावट आई है
महंगाई के नाम पर किसानों का शोषण करने वाला अंदाज़ दिखाई देता है अगर वास्तविक महंगाई की बात की जाए तो जिस अनुपात में बाजार में अन्य वस्तुओं की कीमत बढ़ी है उसी अनुपात में कृषि जिंसों का मूल्य भी बढ़ना चाहिए ऐसा नहीं होना किसानों के साथ सरासर अन्याय है
अगर आपने उपरोक्त विषय पर ध्यान नहीं दिया तो किसान कर्ज चुकाने में असमर्थ हो जाएगा पहले ही किसानों पर कर्ज १४ प्रतिशत बढ़ गया है सरकार की नीतियों में भी कर्ज बढ़ाने की योजना बजट में घोषित की गई है
देश में हर फसल के उत्पादन और खपत के आधार पर आयात निर्यात नीतियों और फसलों के उत्पादन लागत के हिसाब से किसानों की आय को ध्यान में रखकर नीति बनेगी तो बाजार का संतुलन सही रहेगा आज की स्थिति ऐसी है की दो वर्गों को पूंजी निवेश की परेशानी है किसान वर्ग को अपनी व्यवस्था सुचारू संचालन में परेशानी आ रही है कृषि मूल्य सूचकांक कमजोर होने से बाजार भी सुस्त पड़े हैं कहीं ऐसा ना हो कि सरकार के खिलाफ अराजकता और नाराजगी जाहिर हो जाए आलू प्याज एवं अन्य सभी फसलों की ओर भी ध्यान रखना जरूरी होगा भारतीय किसान संघ मांग करता है कि इस अन्याय को दूर किया जा य तथा वर्तमान में बेमौसम बारिश ओले तूफान से फसल हानि हुई है इसका सर्वे को तत्काल मुआवजा दिया जाए
किसानों को अपनी उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए
तथा मध्य प्रदेश गेहूं उत्पादक राज्य है इसलिए गेहूं पर ₹500 का बोनस दिया जाए
जहां जो फसल उत्पादन होती है उस क्षेत्र में उस फसल को जब तक लाभकारी मूल्य नहीं मिलता है तब तक समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए।
2. जिला सहकारी बैंक का अल्पकालीन ऋण की डयू तारीख 15 मार्च से बढ़ाकर 10 मई की जाए क्योंकि किसानों के पास गेहूं सोसाइटी में तुलवाया जाता है जिसकी राशि 10 से 15 दिन में आती है यह कभी-कभी इससे ज्यादा दिन भी हो जाते हैं इसके पहले किसानों के पास पैसा नहीं होता है इसलिए इसकी तारीख को भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय बढ़ाया जाए
(3)नर्मदा लिंक परियोजना जिसमें जिले के कई गांव वंचित रह गए हैं गांव को जोड़ा जाए एवं जहां पर योजना का काम चल रहा था कई स्थानों पर कार्य बंद है उन कार्य को की समीक्षा कर उन्हें भी शुरू किया जावे
(4) पूर्व में 4 मार्च से से 6 मार्च के बीच प्रदेश के शाजापुर जिले में जिले में बारिश आंधी और ओलावृष्टि हुई थी जिसके कारण किसानों की खड़ी फसलों में भयंकर नुकसान हुआ था जिसकी राहत राशि एवं बीमा राशि के लिए अभी तक कोई सर्वे नहीं हुआ है इसके लिए किसानों में आक्रोश है इसका भी जल्द सर्वे किया जावे
(5) 25 मार्च से गेहूं की एम एस पी पर खरीदी की जाएगी लेकिन इस बीच बारिश आंधी और ओलों के कारण किसानों की गेहूं की फसलों में गुणवत्ता कलर क्वालिटी बुरी तरह खराब हो चुकी है गेहूं का दाना भी छोटा रह गया है और लगातार बारिश के कारण नमी भी बनी हुई है
उक्त गेहूं को मानक पैमाने का ध्यान न रखते हुए किसानों का सारा गेहूं खरीदी केंद्रों पर तुलवाने का आदेश जारी करें अन्यथा किसी भी किसान की ट्रॉली कैंसिल करने पर भारतीय किसान संघ जिले का किसान खरीदी केंद्रों पर आंदोलन कर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की रहेगी
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष राजबहादुर सिंह जिला पाटीदार तहसील अध्यक्ष शाजापुर सत्यनारायण पाटीदार तहसील सुजालपुर चंद्र सिंह सिसोदिया गुलाना भागीरथ सिंह तोमर बड़ोदिया हंसराज उपलब्धियां बड़ोदिया जिला सदस्य भारत सिंह उपाध्यक्ष प्रेम नारायण कोषाध्यक्ष सोहन सिंह जी उपाध्यक्ष कुमार लाल जी परमार कालापीपल राधेश्याम मीणा जिला सदस्य ललित नागर जिला सदस्य मोहन मेवाड़ा शाजापुर मिडिया प्रभारी कमल कराड़ा ज्ञान सिंह गुर्जर जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी 9179781488