हत्या के आरोपीगण को आजीवन कारावास की सजा,

शाजापुर।
दिनांक 11.03.2018 से 12.03.2018 के बीच आरोपीगण शिवनारायण उर्फ विक्रम पिता राधेश्याम निवासी भडभुन्जी जितेन्द्र पिता राजाराम निवासी पवासा उज्जैन ने मिलकर रामनारायण पिता मांगीलाल निवासी चौमा की हत्या कारित की थी। उक्त प्रकरण में दोनों आरोपीगण को सत्र न्यायाधीश महोदय शाजापुर द्वारा दोषी पाते हुये आजीवन कारावास व पाँच- पाँच हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। –

लोक अभियोजक श्री एम० एल० शर्मा एवं अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री निर्मलसिह चौहान (गुर्जर) ने बताया कि अभियोजन घटना अनुसार सूचनाकर्ता देवकरण द्वारा थाना मोहन बडोदिया में सुचना दी थी कि उसका भाई रामनारायण अपने सुसराल ग्राम गोविंदा में नुक्ते घाटे में गया था जो वापस नहीं लौटा तो ग्राम गोविंदा जाकर उसकी तलाश की गई तो कुवे में रामनारायण का जुता तैरता हुआ मिला जिस के बाद गांव से बिलाई मगाकर कुवे में पानी में डाली तो मृतक रामनारायण की लाश पानी में उफर आई जिसके पश्चात् थाना मोहन बडोदिया में मर्ग कायम कर जॉच में लिया गया। जाँच के दौरान आरोपी शिवनारायण उर्फ विक्रम मालवीय तथा जितेन्द्र मालवीय द्वारा पैसो के लेनदेन की बात को लेकर शिवनारायण के साथ मारपीट की और उसे कुवे में फेक दिया।

विवेचना के दौरान सम्पूर्ण कार्यवाही के पश्चात आरोपीगण को गिरफतार कर कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात् चालान न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ पर आरोपीगण के विरूद्ध विचारण के दौरान आई साक्ष्य तथा कथनो के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को धारा 302, 201 में दौषी पाते हुये धारा 302 मे आजीवन कारावास तथा पाँच हजार रूपये का अर्थदण्ड तथा धारा 201 भादवि में दो वर्ष सश्रम कारावास तथा एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से दडिंत किया । प्रकरण में शासन की और से पैरवी लोक अभियोजक श्री एम0एल0 शर्मा एवं निर्मलसिह चौहान ( गुर्जर) अतिरिक्त लोक अभियोजक के द्वारा की गई है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पीएम मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब     |     हनुमान जयंती पर खेड़ापति मारुति मंदिर में लगा भक्तों का तांता, महाआरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद     |     ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत ,बल्देवगढ़ के कैलपुरा गांव में हुआ हादसा     |     बस्तर के हेमचंद मांझी को पद्मश्री पुरस्कार, CM विष्णु देव साय ने दी अपनी शुभकामनाएं     |     जबलपुर: नवनियुक्त डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने संभाला पदभार     |     सिंधिया के लिए चुनाव अभियान में जुटी प्रियदर्शनी, ग्रामीण बच्चे के साथ खेला कैरम, खूब लगाए शॉट     |     इंदौर के चिड़ियाघर में रतलाम से लाई गई मादा तेंदुए की हालत में अब सुधार है। मादा तेंदुए को गंभीर हालत में इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भेजा गया था। पूरा मामला रतलाम फॉरेस्ट रेंज का है जहां बरोदा कुल गांव से एक मादा तेंदुए गंभीर घायल हालत में रेस्क्यू किया गया था और उसे इंदौर के चिड़ियाघर इलाज के लिए भेजा गया था। इस मामले में इंदौर जू प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि इसकी मरणासन्न स्थिति थी। मादा तेंदुए को शरीर में काफी चोटे थी। साथ ही इसे गर्मी के कारण डीहाइड्रेशन भी था और काफी समय से शिकार भी नहीं किया था। पर अब हालात में सुधार है। ये चलने फिरने लग गई है। उसकी उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष है और इसी कारण रिकवर करने में थोड़ी तकलीफ आ रही है और हम फिर भी इलाज कर रहे हैं।     |     मौत के मुंह से लौटी मादा तेंदुआ, रतलाम से गंभीर हालत में लाई गई थी इंदौर     |     जंगल में मोर का शिकार कर रहे दो शिकारी वन अमले ने पकड़े, 6 चकमा देकर हुए फरार…     |     जब मौत के बाद बेटी की शादी में पक्षी बनकर पहुंचे पिता, सभी लोग हो गए हैरान…     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें