शाजापुर,,
आर आई विक्रम सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनांक 14 मार्च 2023 को रैपिड एक्शन फोर्स डिप्टी कमांडेंट द्वारा जिला शाजापुर के पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर से सौजन्य भेंट कर जिला शाजापुर में परिचय अभ्यास की शुरुआत की है कार्यक्रम के दौरान रेपिड एक्शन फोर्स द्वारा आज दिनांक 14/3/23 से 20/3/23 तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया जाएगा।
रेपिडेक्शन फोर्स का परिचय अभ्यास शाजापुर एसपी से मुलाकात के बाद शुजालपुर से शुरू हुआ है शुजालपुर के सिटी और मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उनके द्वारा भ्रमण किया जाएगा श्री भदौरिया ने बताया कि यह परिचय अभ्यास इसलिए होता है कि भविष्य में अगर किसी प्रकार की घटना दुर्घटना सांप्रदायिक घटना कुछ भी होता है और रैपिड एक्शन फोर्स की आवश्यकता पड़ती है तो वह बिना किसी पूछताछ के सीधे संबंधित थाना क्षेत्र में पहुंच जाते हैं क्योंकि परिचय अभ्यास के दौरान उनके पास क्षेत्र की समस्त प्रकार की जानकारी भौगोलिक स्थिति राजनीतिक परिदृश्य अपराधी की स्थिति आदि सभी के बारे में जानकारी होती है तो वह तुरंत वहां पर व्यवस्था संभाल लेते हैं शाजापुर जिले में उनका प्रोग्राम जारी हो चुका है परिसर अभ्यास में करीब 70 अधिकारी कर्मचारी शामिल है
रैपिड एक्शन फोर्स-क्या है-
आरएएफ अर्थात ”रैपिड एक्शन फोर्स” एक विशेष फोर्स है जिसे अक्टूबर 1992 में सीआरपीएफ के 10 स्वाधीन बटालियन को परिवर्तित करके बनाया गया था। इन ईकाईयों को दंगों, दंगों जैसी उत्पन्न स्थितियों, समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास पैदा करने अैर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के लिए गठित किया गया था।
आरएएफ, सबसे विश्वसनीय फोर्स है जो बिना समय गंवाए, कम से कम वक्त में संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर स्थल पर पहुंच जाती है और सामान्य जनता के बीच पहुंच उन्हे सुरक्षित करती है और उनमें विश्वास पैदा करती है कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :