शाजापुर
—–
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद दिवस पर 23 मार्च 2022 को जिले में विशाल 20 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर में जिला चिकित्सालय परिसर, बीएसएन कॉलेज एवं बोहरा समाज जमात खाना में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले में पुराना बस स्टेण्ड परिसर दुपाडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बडोदिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोलायकलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अवन्तिपुर बड़ोदिया, नगर परिषद भवन अकोदिया मण्डी, ग्राम पंचायत भवन अमलावती, जेएनएस महाविद्यालय शुजालपुर, ग्राम पंचायत भवन हडलायकलां, ग्राम पंचायत भवन जामनेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालापीपल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोचानेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलावद मैना, ग्राम पंचायत भवन रोसला, ग्राम पंचायत भवन खरदौनकलां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इन शिविरों के लिए प्रभारी तथा संयोजक बनाएं हैं। साथ ही इन शिविरों की व्यवस्थाओं आदि के लिए राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। रक्तदान हेतु इच्छुक व्यक्ति ऑनलाईन पोर्टल लिंक https://sjrbdc.orgfree.com/index.php पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
इस संबंध में गत दिवस अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने कलेक्टर सभा कक्ष में अधिकारियों एवं समाजसेवी संगठनों की बैठक लेकर अवगत कराया कि 23 मार्च को रक्तदान शिविरों में 2500 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। बड़े कैम्प स्थल पर 25 एवं छोटे कैम्प स्थल पर 10-15 बैड की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। प्रत्येक कैम्प स्थल के लिए महत्पूर्ण व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur