मक्सी,,
मक्सी नगर में रंग पंचमी के अवसर पर शांति और सौहार्द के साथ रंगारंग रंग पंचमी का त्यौहार संपन्न हुआ। हिन्दू उत्सव समिति द्वारा बेहतर आयोजन किया गया था। इस दौरान गेर निकाली गई जो मक्सी के नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निकली । यह कचहरी चौक से शुरू होते हुए बस स्टैंड जैन मंदिर मार्ग मस्जिद चौक नया बाजार झंडा चौक जूना बाजार अंजनी माता का मंदिर होते हुए जैन मंदिर के पास समाप्त हुई, इस दौरान हिन्दू उत्सव समिति सभी पदाधिकारी, नगर के वरिष्ठ जन सहित युवाओ ने आयोजन में भाग किया, मक्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत झोंकर, नैनावद, व गांवो में भी शांति व्यवस्था कायम दिखी । थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान, एस आई दीपेश व्यास, मेहरवान सिंह, प्रधान आरक्षक ,शैलेंद्र सिंगज, मुकेश पटेल, रामेश्वर जाटव, सूचना संकलन आरक्षक शेखर जाट सहित स्टाफ के लोग व्यवस्था संभाले दिखे।
