मक्सी समीपस्थ ग्राम उपड़ी में राजस्थान केसरी बिजोलिया किसान आंदोलन के जनक पत्रकार गरीब किसानो के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले विजय सिंह पथिक की 141 वी जयंती ग्राम उपड़ी गुर्जर समाज के देव सेना संगठन के तत्वाधान में मनाई सर्व प्रथम पथिक जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनिट का मोन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन चढ़ाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच रमेश पोसवाल उपस्तिथि रहे अध्यक्षता करते हुवे मध्य प्रदेश देव सेना के मीडिया प्रभारी डा सुरेश गुर्जर ने पथिक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की गरीब किसानो को एक कर बिजोलिया किसान आंदोलन को मूर्त रूप देने वाले भूप सिंह गुर्जर उर्फ विजय सिंह पथिक ने अग्रेज सरकार को छक्के छुड़ा दिए थे आपको बता दे की गुर्जरों अग्रेजो के खिलाब भी खूब लड़े मुगलों के खिलाप भी लड़े इतिहास आज भी गवाह है कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह मंडलोई भंवर पटेल लोकेश गुर्जर लक्की तहसील अध्यक्ष देव सेना राजाराम पंडा किशोर गुर्जर राधेश्याम गुर्जर बलभ गुर्जर यशवंत मकवाना आगरोद गोपाल सेंथव सेंकली विजेंद्र सिंह अमोना सहित ग्रामीण उपातिथ थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :