मक्सी में सामने आया ईमानदारी का सच्चा उदाहरण

शहजाद खान मक्सी-
घटना इस प्रकार है मक्सी के युवा मेडिकल व्यवसाय हरीश भावसार, हंसराज जैन (नाकोड़ा दूध डेयरी के संचालक) का दिनांक 8 मार्च को इष्ट मित्रों के द्वारा उनका जन्मदिन बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जब सारे लोग जन्म दिवस मनाने में व्यस्त थे तब हंसराज जैन के हाथ से सोने की अंगूठी 30 ग्राम की जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए की है वह उनकी ऊँगली से निकलकर गिर गई । कार्यक्रम के समापन के पश्चात वह अंगूठी हरीश भावसार को नीचे रोड पर मिली हरीश भावसार ने वह अंगूठी हंसराज जैन को यह कहकर वापस कर दी की यह सोने की अंगूठी कार्यक्रम में किसी की गिर गई है । जिस किसी सज्जन की हो आप उसे देने की कृपा करें खास बात यह है यह बात हंसराज जैन को भी नहीं पता था की उनके हाथ से उनकी सोने की अंगूठी गिर चुकी है । जब हरीश भावसार ने अंगूठी हंसराज के हाथों में सौपी तब नगर के लोगों ने हरीश भावसार की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी ने कहा हरीश भावसार ने अपनी सच्ची ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है । इस प्रकार की इमानदारी के लिए हंसराज जैन और उनके पूरे परिवार ने हरीश भावसार का जोरदार स्वागत किया। नगर में हरिश भावसार की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है ।
आपको बताते चले।मक्सी में 8 मार्च को हंसराज जैन मित्र मंडल द्वारा हंसराज जैन का समारोहपूर्वक जन्मदिन स्थानीय झंडा चोक।में मनाया गया। जिसमें।नगर समस्त नागरिक सम्मिलित हुए


मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर जिले के सभी पुलिस थाने चलाएंगे सीएनजी CNG वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान     |     जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की समीक्षा प्रबंधकों के पास शाखाओं की सामान्‍य जानकारी नहीं होने पर कलेक्‍टर ने बैठक स्‍थगित की     |     कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश से वंचित न रहे : संभागायुक्त श्री गुप्ता ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा     |     कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने खातेगांव विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये     |     बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई। तीन भवनों के बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक संस्थानों को किया गया सील     |     इंदौर में ट्रॉफिक व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के लिये बनेगी बीट (क्षेत्र) वार व्यवस्था     |     प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने आज पोषण माह की गतिविधियों का अवलोकन किया     |     कृषि यंत्रो के चुनाव एवं रखरखाव विषय पर कृषक प्रशिक्षण संपन्न,जिला पंचायत सीईओ ने किया संबोधित     |     फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए शाजापुर पुलिस ने नगद ईनाम घोषित किया     |     शाजापुर जिले के मक्सी में बीयर मदिरा की 73225 पेटियाँ नष्ट की गई, आबकारी अधिकारी टीम के साथ रही मौजूद     |