शहजाद खान मक्सी-
घटना इस प्रकार है मक्सी के युवा मेडिकल व्यवसाय हरीश भावसार, हंसराज जैन (नाकोड़ा दूध डेयरी के संचालक) का दिनांक 8 मार्च को इष्ट मित्रों के द्वारा उनका जन्मदिन बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जब सारे लोग जन्म दिवस मनाने में व्यस्त थे तब हंसराज जैन के हाथ से सोने की अंगूठी 30 ग्राम की जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए की है वह उनकी ऊँगली से निकलकर गिर गई । कार्यक्रम के समापन के पश्चात वह अंगूठी हरीश भावसार को नीचे रोड पर मिली हरीश भावसार ने वह अंगूठी हंसराज जैन को यह कहकर वापस कर दी की यह सोने की अंगूठी कार्यक्रम में किसी की गिर गई है । जिस किसी सज्जन की हो आप उसे देने की कृपा करें खास बात यह है यह बात हंसराज जैन को भी नहीं पता था की उनके हाथ से उनकी सोने की अंगूठी गिर चुकी है । जब हरीश भावसार ने अंगूठी हंसराज के हाथों में सौपी तब नगर के लोगों ने हरीश भावसार की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी ने कहा हरीश भावसार ने अपनी सच्ची ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है । इस प्रकार की इमानदारी के लिए हंसराज जैन और उनके पूरे परिवार ने हरीश भावसार का जोरदार स्वागत किया। नगर में हरिश भावसार की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है ।
आपको बताते चले।मक्सी में 8 मार्च को हंसराज जैन मित्र मंडल द्वारा हंसराज जैन का समारोहपूर्वक जन्मदिन स्थानीय झंडा चोक।में मनाया गया। जिसमें।नगर समस्त नागरिक सम्मिलित हुए
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :