Breaking शाजापुर कलेक्ट्रेट के कालोनी सेल द्वारा शाजापुर के 9 लोगो सूचना पत्र जारी, आदेश में उल्लेख ”निर्माण कार्य पर तुरंत लगाए रोक”
शाजापुर अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र नाथ पांडे ने जानकारी देते बताया कि कार्यालय कलेक्टर सक्षम प्राधिकारी कॉलोनी सेल जिला शाजापुर के द्वारा आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को दिलीप पाटीदार पिता छगन लाल पाटीदार निवासी शाजापुर,जयप्रकाश पिता देवनारायण निवासी ग्राम झोंकर,दिनेश चंद्र पिता सूरज सिंह निवासी ग्राम रणथंभवर , स्वाति पति झरन चौहान निवासी गैस गोडाउन शाजापुर, शकुंतला चौहान पति राज नारायण चौहान निवासी गैस गोडाउन शाजापुर, आशीष कुमार जैन पिता अशोक कुमार जैन निवासी मोहल्ला शाजापुर, राजेश महेश्वरी पिता कन्हैयालाल निवासी आदित्य नगर शाजापुर, ज्योति आडवाणी पति राजकुमार आडवाणी निवासी आदर्श नगर शाजापुर प्रकाश चंद महाजन निवासी शाजापुर को सूचना पत्र जारी किया है और कॉलोनी विकास नियम 2021 के नियम 22 के अधीन उन्हें सूचित किया गया है कि आप प्रतिवेदित भूमि पर कॉलोनी निर्माण हेतु जारी कार्य पर तुरंत लोग रोक लगाएं एवं अपना स्पष्टीकरण उपरोक्त दस्तावेज सहित इस सूचना पत्र प्राप्ति के 15 दिन में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें
👇सभी को जारी नोटिस नीचे खुलेंगे देखे👇