कालापीपल क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा

शाजापुर
—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कालापीपल क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों ढाबलाघोसी, पंचदेहरिया, जाबड़िया भील, जाबड़ी, कनाड़िया, हड़लायखुर्द, बोल्दा एवं अरनियाखुर्द के ग्राम पंचायत विकास समिति के प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, स्थानीय पटवारियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा के पूर्व संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से नहीं छूटे, इसके लिए छूटे हुए लोगो को अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराए। साथ ही उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामों के विद्यालयों एवं आंगनवाड़ियों में पेयजल यूनिट बनाई जा रही है, इसकी गुणवत्ता पर ध्यान देंने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा रिकार्ड शुद्धीकरण, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का मैदानी क्षेत्र में क्रियान्वयन किया जा रहा है, ग्रामीणजन इन योजनाओं का लाभ लें। ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी पात्र हितग्राहियों के प्रकरण बनाकर “सारा” एप्प पर ऑनलाइन दर्ज कराएं। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशन वितरण की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि अब बुजुर्ग हितग्राहियों को पेंशन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पेंशन आपके द्वार योजना के तहत पोस्टमैन द्वारा हितग्राही को घर पर ही पेंशन की राशि वितरित की जा रही है।

ग्राम पंचायत ढाबलाघोसी के पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम पंचायत का जलप्रदाय विद्युत देयक 4 वर्ष से लंबित है। कलेक्टर ने कहा कि विद्युत देयक ग्राम पंचायत को ही जमा कराना होगा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह में निराकृत करने के निर्देश ग्राम के पटवारी को दिये। पंचदेहरिया के पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम की बिजली फीडर सेपरेशन के नाम से कई दिनों से बंद है, ग्राम में पानी की समस्या है, ग्राम के नजदीक एक नदी है, इसमें कुआ बनाकर समस्या का निराकरण किया जा सकता है। ग्राम के लखनगिर गोस्वामी ने बताया कि उसकी जमीन पर जाने का रास्ता नहीं है। कलेक्टर ने तहसीलदार को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम के चोकीदार किशोरसिंह पन्नालाल बागरी ने बताया कि उसके केसीसी की राशि क्षेत्र की बैंक द्वारा किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। जाबड़ियाभील के प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम में अंकुर अभियान के तहत 35 पौधे लगाए गए हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों से नरवाई नहीं जलाने का अनुरोध किया। साथ ही गौशालाओं को भूसा दान में देने के लिए कहा। जबड़ी के ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम में पानी की समस्या है, दो किलोमीटर दूर नलकूप में पर्याप्त पानी है, वहां से मोटर डालकर पानी लाया जा सकता है। कलेक्टर ने पीएचई के एसडीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कनाड़िया के प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम में आंगनवाड़ी किराए के भवन में संचालित हो रही है। ग्राम के स्टॉप डेम की दीवार टूट गई है, मरम्मत की आवश्यकता है। हड़लायकखुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में बिजली के लिए नए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। ग्राम में पानी की दिक्कत है। फसल बीमा की राशि अभी तक नहीं मिली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी सड़क पर नाली नहीं होने से सड़कों पर पानी आ रहा है। बोल्दा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि बीमा राशि नहीं मिली है। अरनियाखुर्द प्रतिनधि ने बताया कि ग्राम के हायरसेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है और कक्षों की संख्या कम है।

इस अवसर पर पीएचई एसडीओ श्री केएस डामोर, जिला पंचायत से श्री मोहित गुप्ता, भू अभिलेख से श्री अवसर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर श्रीमती सुरूची तोमर ने की।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने विभिन्न क्षेत्र में जाकर नागरिकों को दीपोत्सव की बधाई दी     |     नेता पुत्रों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, प्रद्युमन सिंह तोमर और सुनील शर्मा के बेटे ने निकाली बाइक रैली     |     अमित शाह बोले- भाजपा ने बीमारू राज्य को बेमिसाल बना दिया, कांग्रेस को बताया परिवारवाद की पार्टी     |     Damoh Assembly Election Results 2023 : भाजपामयी हुई दमोह की चारों विधानसभा सीट, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दर्ज की शानदार जीत, धराशायी हुआ रामबाई का हाथी..     |     बेमौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जलजमाव के कारण अलंदूर में थिल्लई गंगा नगर सबवे को किया गया बंद     |     इस देश में बुजुर्गों की देखभाल करना हुआ महंगा, घर में जगह नहीं, टूट रहे परिवार     |     मिजोरम में 40 सीटों पर मतदान जारी, ZPM शुरुआती रुझान में MNF से आगे     |     Indian Navy Day: आज मनाया जाएगा नौसेना दिवस, जानें इतिहास     |     अडानी ग्रुप शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए के पार     |     रामजन्म भूमि के कारसेवकों का होगा पिंड दान, एबीएचएम अध्यक्ष का बड़ा बयान     |     MP Assembly Election Results 2023 : एमपी में BJP का सबसे अनुभवी विधायक..! इनको हरा पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है, एक ही सीट से लगातार 9वीं बार जीता चुनाव..     |     प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर..! कई जिलों में दिखा कोहरे का असर, जानें आपके शहर का हाल..     |     Congress Meeting Today: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी दलों की बुलाई बैठक, कहा- आज निर्णय लेंगे कि क्या करना है…     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें