मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के देवास आगमन के संबंध में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में बैठक

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के देवास आगमन के संबंध में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में बैठक
——
सभी अधिकारी सौपे गये दायित्‍वों को निर्वहन अच्‍छे से करें – कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला
——
मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी श्री जेपी नड्डा के 08 मार्च को देवास आगमन के संबंध में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में परेड ग्राउण्‍ड देवास में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी श्री मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डीएसपी श्री किरण शर्मा सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी श्री जेपी नड्डा 08 मार्च को दोपहर 02 बजे देवास आयेंगे। पुलिस परेड ग्राउण्‍ड देवास में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी सौपे गये दायित्‍वों को निर्वहन अच्‍छे से करें। पुलिस परेड ग्राउण्‍ड देवास में प्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसका लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत स्‍तर तक होगा।
बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि मुख्‍यमंत्री श्री चौहान और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बीजेपी श्री नड्डा मुख्‍य कार्यक्रम में टी.एच.आर संयंत्र देवास की चाबी स्‍व-सहायता समूह परिसंघों के प्रतिनिधियों को सौपेंगे। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम स्‍व सहायता समूह पर आधारित सफलता की कहानी की पुस्‍तक का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में स्‍व सहायता समूहों को ऋण राशि, टूल किट और सर्वश्रेष्‍ठ संकुल स्‍तरीय संगठनों को पुरस्‍कार वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में स्‍व-सहायता समूहों द्वारा उत्‍पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
Jansampark Madhya Pradesh
Shivraj Singh Chouhan
J.P.Nadda
CM Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |