ताला बंद हड़ताल का पांचवा दिन
..आज शाजापुर में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा हड़ताल का पांचवा दिन भी जारी रही
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा हड़ताल को रोमांचित बनाते हुए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हे कभी चाय पर चर्चा तो कभी थाली चमच तो कभी जलेबिया बाट कर रोज नए नए तरीके से हड़ताल की जा रही तो वही आज काले कपड़े पहन कर काली पट्टी बांध कर हड़ताल की जारही है
हड़ताल मां राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में सेकडो कार्यकर्ता सहायिका पांच दिन से बैठी है और आज हड़ताल में कांग्रेस का समर्थन मिल रहा हे आज हड़ताल में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हुकम सिंह कराड़ा और कांग्रेस के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना इन के समर्थन में आए वही बंटी बना और हुकम सिंह कराड़ा ने कहा की हमारे चुनाव का जो हमारा घोषणा पत्र में आप की मांगो को रखा जाए गा और आप की बात को विधानसभा में भी उठाएंगे
वही आज सभी कार्यकर्ता सहायिका बहनों द्वारा जमकर काले दुपट्टे लहरा कर विरोध किया गया ओर चेतावनी दी गई की अगर हमारी मांगों को नही सुना तो हम आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे जिस की जिम्मेदारी सर की रहेगी
कार्यक्रम का संचालन अशोक मीणा द्वारा किया गया