शहजाद खान शाजापुर,,
पूर्व मंत्री और शाजापुर के विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने शाजापुर जिला मुख्यालय पर सामुदायिक भवन और सीसी रोड की सौगात दी है इस दौरान शाजापुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में सर्व मुस्लिम समाज की ओर से मौजूद वरिष्ठ जनों ने आभार व्यक्त उनका स्वागत और सम्मान भी किया श्री कराड़ा ने बताया कि गिरवर रोड पर सामुदायिक भवन के लिए पूर्व में ₹500000 की घोषणा की थी जिसका पत्र मेरे द्वारा आज सौंपा गया है वही डासीपुरा कब्रिस्तान में सीसी रोड को लेकर मांग की गई है जिसका काम मार्च के बाद में राशि देकर करवा दिया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम में शाजापुर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जन, हकीम पटेल साहब, काजी एहसान उल्ला साहब, काजी मोहसिन उल्ला साहब, मिर्जा सलीम बेग, शमीम भाई, नेता प्रतिपक्ष अजीज मंसूरी, जुनेद मंसूरी, सरफराज भाई लाला, सहित समाजजन मौजूद रहे
