थाना चिमनगंज, महाकाल पुलिस, क्राईम ब्रांच/सायबर सैल टीम ने संयुक्त समन्वय से अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध किया अपराध दर्ज
🔺 *अवैध रूप से मादक पदार्थो को तस्करी करते पाए गए पांच अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में*।
🔺 *81 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग 3,90,000 रू एवम् घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक एक्टिवा अभियुक्तों से जप्त*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा उज्जैन शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ,शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की धर-पकड़ कर उचित कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद*, नगर पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद कुमार मीणा* नगर पुलिस अधीक्षक *श्री सचिन परते* अनुभाग चिमनगंज, नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ओ.पी. मिश्रा* अनुभाग महाकाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज
*श्री जितेन्द्र भास्कर*, थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेन्द्र गौतम*, क्राईम ब्रांच प्रभारी *श्री संजय यादव* , सायबर सैल प्रभारी *श्री प्रतीक यादव* के संयुक्त टीम द्वारा पांच आरोपीयो को अवैध रूप से कुल 81 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग तीन लाख नब्बे हजार रु (3,90,000 रू) की तस्करी करते पाए जाने पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
🔺 *घटनाओं का संक्षिप्त विवरण*
*थाना चिमनगंज एवम् क्राईम ब्रांच टीम* को दिनांक 15.01.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *पांडियाखेड़ी ब्रिज के नीचे एम.आर 5 रोड उज्जैन* तरफ तीन व्यक्ति मोटर साईकिल से अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक पाउडर के टोकन विक्रय करने की फिराक में संदिग्ध स्तिथि में खड़े है।
इसी प्रकार *थाना महाकाल एवम् क्राईम ब्रांच टीम* को दिनांक 15.01 23 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की *सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास नरसिंह घाट कॉलोनी उज्जैन* के पास दो व्यक्ति खड़े होकर चोरी छिपे अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउडर के टोकन बेचने के लिए खड़े है।
🔺 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त सुचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए। एवम् गठित टीम, एवं क्राईम ब्रांच टीम को मुखबीर द्वारा बताये स्थान *पांडियाखेड़ी ब्रिज के नीचे एम.आर 5 रोड उज्जैन* पर रवाना किया गया। उक्त स्थान पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये अनुसार तीन व्यक्ति मोटर साईकिल के साथ दिखे जिन्हे रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगे जिन्हें घेराबंदी से पकड़ा गया व जामा तालाशी लेने पर प्रथम आरोपी के पास लगभग 85 टोकन व द्वितीय आरोपी के पास से लगभग 84 टोकन एवम् तृतीय आरोपी के पास से 80 टोकन *कुल 36 ग्राम स्मैक पाउडर* प्राप्त हुआ एवम् घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के कागजात न होने से विधिवत रूप से जप्त कर उक्त तीनो आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर *अपराध क्रमांक 56/2023 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार थाना महाकाल की गठित टीम एवम् क्राईम ब्रांच टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान *सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास नरसिंह घाट कॉलोनी उज्जैन* पर रवाना किया गया। उक्त स्थान पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये अनुसार दो व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर एक्टिवा से भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी से पकड़ा गया व जामा तालाशी लेने पर प्रथम आरोपी के पास 110 टोकन व द्वितीय आरोपी के पास से 105 टोकन *कुल 45 ग्राम स्मैक पाउडर* प्राप्त हुआ एवम् घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के कागजात न होने से विधिवत रूप से जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर *अपराध क्रमांक 31/2023 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा।
थाना महाकाल क्षेत्र निवासी एक आरोपी के अवैध मकान अनुमानित कीमत लगभग दस लाख रु (10,00,000 रू) को दिनांक 30.12.22 को अतिक्रमण मुक्त भी किया गया है।
🔺 *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
◼️ थाना महाकाल क्षेत्र में गिरफ्तारशुदा प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल, जीवाजीगंज में मारपीट,गाली गलौज, गृह भेदन, एन.डी.पी.एस अधिनियम, जैसी धाराओं में *कुल 08* प्रकरण पंजीबद्ध है।
◼️ थाना महाकाल क्षेत्र में गिरफ्तारशुदा द्वितीय आरोपी के विरुद्ध गृह-अतिचार , गृह-भेदन, एन.डी.पी.एस अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 02* प्रकरण दर्ज है।
🔺 *जप्तशुदा माल मश्रुका*
◼️थाना चिमनगंज से – 36 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग 1,60,000/- रु।
घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल
◼️थाना महाकाल से – 45 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती लगभग 2,30,000 रू।
घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा स्कूटी आरोपियों से जप्त की गई।
🏆 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेन्द्र भास्कर, थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि प्रवेश जाटव,उनि आर.आर चौहान, प्र आर राजपाल, प्र आर सियाराम, प्र आर योगेंद्र मालवीय, आर रवि पटेल, आर अरुण सिंह,आर शंकर सिंह आर रवि,सैनिक चंदन सिंह।
■ क्राईम/सायबर सैल टीम – उनि संजय यादव, उनि प्रतीक यादव, प्रआर कुलदीप भारद्वाज, प्रआर कृपाशंकर, प्रआर राजपालसिंह, प्र आर सोमेंद्र दुबे, प्र आर रवि सिंह, प्र आर सुरेंद्र विश्वकर्मा, आर कपिल राठौर,आर बलराम गुर्जर, आर अंकित चौहान, आर अनीस मंसूरी, आर जितेन्द्र पाटीदार, सैनिक सुनिल ठाकुर की मुख्य भूमिका रही।