चायना डोर के क्रय/विक्रय एवम् उपयोग पर रोकथाम हेतु उज्जैन पुलिस के प्रयास जारी,जुलूस निकाल कर चायना डोर से उत्पन्न होने वाली हानि बताकर किया आम जन को जागरूक
Ujjain
श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय एवम् अवैध रूप से चायना र को संग्रहित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अभिषेक आनंद* के मार्गदर्शन में शहर/देहात के समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा अवैध रूप से चायना डोर का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध सख्ती से चैकिंग की जा रही है। ड्रोन को शहर में उड़ाकर चायना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखी जा रही है क्षेत्रांगत थाना बल द्वारा व्यक्तिगत तौर पर भी छतों पर जाकर पतंग उड़ाने वालों को चैक किया जा रहा है। चायना डोर से पतंग उड़ाते पाए गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत रूप से कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 13.01.23 को चाइना डोर बिक्री एवं उपयोग की रोकथाम हेतु नगर पुलिस अधीक्षक *श्री ओपी मिश्रा* के नेतृत्व में थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेन्द्र गौतम* , थाना प्रभारी कोतवाली *श्री नरेंद्र सिंह परिहार* एवम् उपस्थित पुलिस लाइन/थाना बल द्वारा चायना डोर का क्रय/विक्रय प्रतिबंध हेतु जुलूस निकाल कर आम जनता को जागरूक किया गया।जुलूस का मार्ग चारधाम पार्किंग,जयसिंहपुरा चौराहा,इंटरप्रिटेशन,हरी फाटक ब्रिज के नीचे होकर इंदौर गेट,तोपखाना,नलिया बाखल,बेगमबाग से,कोट मोहल्ला,गुदरी,कहार वाड़ी, पान दरीबा,गणगौर दरवाजा,श्री जगदीश मंदिर, सत्यनारायण मंदिर,कमरी मार्ग चौराहा,गोपाल मंदिर,छतरी चौक,टंकी चौक,जामा मस्जिद,मिर्ची नाला,बुधवारया चौराहा,नई सड़क, बियावनी चौराहा,मिल्कीपुरा,क्षीरसागर,बहादुरगंज,लाल मस्जिद,एटलस जैसे प्रमुख स्थानों से निकाल कर पर फ्लैग मार्च समाप्त किया गया।
🙏🏻 *उज्जैन पुलिस की अपील*🙏🏻
उज्जैन पुलिस की आम जनता से अपील है कि पतंगबाजी हेतु देसी डोर का उपयोग करें एवं चायना डोर का क्रय विक्रय/ उपयोग करने वाले की सूचना संबंधित थाने को दे सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गुप्त रखा जावेगा।