थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस को धारा 25 आर्म्स एक्ट में वर्ष 2017 के प्रकरण में फरार लंबित स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
थाना ब्यावरा शहर, जिला राजगढ़
*01 फरार लम्बित स्थाई वारंटी को ग्राम गादिया थाना कालीपीठ से किया गिरफ्तार*
जिले मे जिला पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान फरार स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस द्वारा दिनांक 12.01.2023 को प्रआर. 181 देवेन्द्र सिंह मीना द्वारा विश्वसनीय मुखविर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए माननीय जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा के प्रकरण नम्बर 413/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट के स्थाई वारन्टी कालूसिंह सोंधिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम गादिया थाना कालीपीठ क्षेत्र को प्राइमरी स्कूल के पास ग्राम गादिया हो विधिवत गिरफ्तार किया गया जो न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक 181 देवेन्द्र सिंह मीना थाना ब्यावरा शहर व सैनिक 115 शाहरुख खान थाना कालीपीठ का विशेष योगदान रहा है।