शाजापुर
—–
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 फसल बीमा की शिकायतों के निराकरण करने के लिए जिला स्तरीय फसल बीमा सेल का गठन किया गया है। जिसमें राजस्व, कृषि एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। कलेक्टर ने दल को भू अभिलेख कार्यालय में उपस्थित रहकर प्राप्त समस्त शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करवाने के निर्देश दिये हैं।
दल में उप परियोजना संचालक आत्मा श्री आरसी पुनासिया (9754888293), राजस्व निरीक्षक श्री रतनलाल चौहान (9993114620), पटवारी श्रीमती प्रिया सूर्यवंशी (7489700292) तथा बीमा कंपनी प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र पाटीदार (9009171235) व श्री बलराम परिहार (9754971819) को रखा गया है। ,