शाजापुर
—
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र की 08 ग्राम पंचायतों के साथ #ई_जनसुनवाई करते हुए शासन की योजनाओं से अवगत कराया। कलेक्टर श्री जैन ने आज ग्राम पंचायत कमरदीपुर, सलसलाई, धनाना, केथलाय, तिंगजपुर, बांगली, सिमरोल एवं नितड़ली के सरपंचों एवं स्थानीय शासकीय अमले सहित आमजन से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-जनसुनवाई की।
ग्राम पंचायत कमरदीपुर के सरपंच ने ग्राम के कैंसर पीड़ित मरीज के उपचार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, किन्तु काम नहीं कर रहा। सलसलाई के सरपंच ने ग्राम में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा शुरू करने का अनुरोध किया। सरपंच ने बताया कि ग्राम का हॉट बाजार विद्यालय की बाउण्ड्री के अंदर है, अत: इस भूमि को ग्राम पंचायत के लिए प्रदान की जाए। ग्राम में सीएचओ का पद भी रिक्त है। साथ ही पानी की समस्या से भी सरपंच ने अवगत कराया। धनाना सरपंच ने ग्राम का विद्युत ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा है और विद्युत विभाग बदल नहीं रहा है। ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकता है। साथ ही ग्राम में कॉमन सर्विस सेंटर नहीं होने से छोटे बच्चों के आधार कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम में जाकर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं। ग्राम तिंगजपुर के सरपंच ने पुलिया निर्माण, सड़क निर्माण की आवश्यकता बताई। ग्राम के दामड़ीखेड़ा में बिजली की समस्या से अवगत कराया। ग्राम के माध्यमिक विद्यालय का हाईस्कूल में उन्नयन करने का अनुरोध किया। ग्राम का विद्युत ट्रांसफार्मर 4 माह से बंद होने की शिकायत भी सरपंच द्वारा बताई गई। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सिमरोल सरपंच ने बताया कि ग्राम के हनुमानपुरा मजरे के लिए पेयजल पाईप लाइन नहीं बिछाई गई है। कलेक्टर ने पीएचई कार्यपालन यंत्री को मजरे को ग्राम का ही हिस्सा मानते हुए पाईप लाइन बिछाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत नितड़ली के सरपंच ने पेयजल समस्या से अवगत कराया। ग्राम के श्मशान एवं प्राथमिक विद्यालय में हैण्डपंप की आवश्यकता भी बताई।
इस अवसर पर कलेक्टर ने डीपीसी को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों से हैण्डवाश एवं पेयजल यूनिट के संबंध में फीडबैक प्राप्त करें। ग्राम पंचायतों द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व कलेक्टर श्री जैन ने सरपंचो से चर्चा कर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों से अवगत कराया। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आंगनवाड़ियो को गोद लेने, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को देखने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे आयुष्मान कार्ड बनाने से शेष बचे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए। कलेक्टर ने सभी सरंपचों से कहा कि ग्राम पंचायत का कार्यालय नियमित रूप से खुलवाए ताकि आम जनता को अपने कार्य के लिए परेशान न होना पड़े। ग्राम पंचायतों के लिए आवश्यक निर्माण कार्यो के लिए भूमि चिंहित कर प्रस्ताव जनपद पंचायत कार्यालय को प्रेषित करें। ग्रामों में आंगनवाड़ी भवन या अन्य भवन जिसका निर्माण भविष्य में होना है, इसके लिए भी पटवारी के माध्यम से भूमि चिन्हित कर आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजे।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, डीएचओ डॉ. अजय साल्विया, सीसीबी प्रबंधक श्री एनके गुप्ता, जिला शिक्षा केन्द्र से एपीसी श्री संतोष राठौर, जिला पंचायत से श्री आनंद राघव तिवारी व श्री रमेश भारती, सड़क विकास प्राधिकरण से श्री एससी साहू, विद्युत वितरण कंपनी से श्री अंशुल सिंह तोमर, एसएलआर श्री अकलेश मालवीय, भू अभिलेख आरआई श्री अवसर सिंह, खाद्य आपूर्ति विभाग से श्री अजय खराड़िया, श्री नरेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे।
PMO India CM Madhya Pradesh
Department of Administrative Reforms and Public Grievances (DARPG), Government of India
Jansampark Madhya Pradesh
#PrashasanGaonKiAur
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur