जिला स्तरीय रात्रि कॉम्बिंग गश्त,SP टीम के साथ उतरे मैदान में, बड़ी सफलता हाथ लगी,ASP ने क्या कहा देखे खबर

शाजापुर,,
जिला स्तरीय रात्रि कॉम्बिंग गश्त में शामिल 342 अधिकारी/कर्मचारी गिरफ्तार वारंटी 93, चेक निगरानी बदमाश एवं गुंडे 189 , एवं 15 जिला बदर अपराधियों गश्त में उल्लेखनिय सफलता
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय , उज्जैन जौन उज्जैन एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय , उज्जैन रेंज उज्जैन द्वारा जिले में कॉम्बिंग गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया है| इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगदीश डावर जिला शाजापुर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दिनांक 10.12.22 की दरमियानी रात में जिला स्तारीय कॉम्बिंग गश्त की गयी । जिसमें जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी , थाना प्रभारीगण एवं चौकी प्रभारीगण एवं पुलिस लाइन का समस्त कुल 342 अधिकारी/कर्मचारी के बल के साथ कॉम्बिंग गश्त कर कार्यवाही की गई है ।


कॉम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबंधी एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपी , स्थाई वारंटी , गिरफ्तारी वारंटी एवं निगरानी बदमाशों तथा जिला बदर बदमाशों की चैकिंग डेरो में दबिश आदि कार्यवाही विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी है ।

गश्त के दौरान वारंटीयो के निवास स्थान एवं संभावित अन्य स्थानो पर तलाश एवं दबिश दीं गयी गिरफ्तारी/स्थाई वारंटीयो को अलग अलग टीमो द्वारा गिरफ्तार किया गया । विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित कुल 93 वारंटीयो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है तथा कॉम्बिंग गश्त के दौरान 15 जिलाबदर अपराधियों एवं 115 निगरानी बदमाश, 74 गुंडो की चैकिंग भी रात्रि में की गयी है । चैकिंग के दौरान कई अन्य स्थानो एवं डेरो पर भी तलाशी एवं दबिश दी गयी है । इस प्रकार जिले में लम्बे समय से फरार बदमाशो , अपराधियों की धरपकड़ करने में पुलिस ने उल्लेखनिय सफलता प्राप्त की है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
कॉम्बिंग गश्त ड्यूटी अति. पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल एवं राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण व थाने के बल , पुलिस लाइन के बल के साथ कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही में शामिल रहे । उक्त अभियान में उल्लेखनिय कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को ईनाम देने की घोषणा की गई है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |