सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सहायता राशि एकत्रित करने के लिए सड़कों पर आज निकलेंगे कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधिगण
शाजापुर
—–
#सशस्त्र_सेना_झंडा_दिवस 07 दिसम्बर के अवसर पर शहीद सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण शाजापुर नगर में सड़कों पर घूमकर स्थानीय नागरिकों से सहायता राशि प्राप्त करेंगे।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर के अवसर पर शहीद सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों की आर्थिक सहायता एकत्रित करने के लिए कलेक्टर एवं अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण प्रात: 11.00 बजे ट्राफिक पाईंट से पैदल निकलेंगे। इसके बाद फव्वारा चौक, गर्ग काम्प्लेक्स, मोहन भाई काम्प्लेक्स, राधा टॉकिज, बड़ा चौक, छोटा चौक, सिंधी मार्केट, कंस चौराहा, मगरिया, टेंशन चौराहा होते हुए बस स्टेण्ड पहुंचेंगे। भ्रमण मार्ग पर मेडिकल ऐसोसिएशन, प्रेस क्लब, रायल ग्रुप, इलेक्ट्रिक एवं सोशल ग्रुप, बर्तन ऐसोसिएशन एवं अन्य सराफा ऐसोसिएशन, मुस्लिम बोहरा समाज, कपड़ा ऐसोसिएशन, नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं मंडी व्यापारीगण, मोहर्रम कमेटी, भूतपूर्व सैनिकों एवं बस ऐसोसिएशन द्वारा सैनिकों के लिए सहायता राशि एकत्रित करने में सहयोग करेंगे।
——
जनमानस से अपील👇वीडियो भी देखे 👇
——
कलेक्टर श्री जैन ने सभी सरकारी विभागों, कॉलेजों, स्कूलों तथा सभी जनमानस से अपील की है कि वे व्यक्तिगत रूप से भी झण्डा निधि में सहयोग राशि देकर सैनिकों एवं उनके परिवार की मदद में महति भूमिका अदा करें। इस राशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण में किया जाता है।
——-
चेक या अन्य माध्यमों से भी सहायता राशि दी जा सकती है
——-
कलेक्टर श्री जैन ने आमजनों से अपील की है कि वे शहीद सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए नगद राशि, चेक, अथवा अन्य डिजिटल माध्यमों से आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते हैं। चेक से राशि देने के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी के नाम से अथवा डिजिटल माध्यम से राशि प्रदान करने के लिए रेडक्रास सोसायटी के बैंक आफ इंडिया के बचत खाता क्रमांक 955010210000113 आईएफसी कोड क्रमांक BKID0009550 में क्षमता अनुरूप राशि जमा करा सकते हैं।
———
राशि एकत्रित करने के लिए चिंहित स्थानों पर स्टॉल लगाए जायेंगे
———
शाजापुर नगर सहित अन्य नगरीय निकायों में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए प्रमुख चौराहों या स्थानों पर स्टॉल लगाए जायेंगे। इन स्टॉल पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी ओर से सहयोग राशि पेटी में डाल सकता है। शाजापुर नगर में ट्राफिक पाईंट, छोटा चौक (हुसैनी चौक), महूपुरा चौराहा, शुजालपुर में मण्डी क्षेत्र के रोकड़िया हनुमान मंदिर के पास, मण्डी क्षेत्र की पुरानी पुलिस चौकी के सामने, सिटी क्षेत्र की काली माता मंदिर चौराहे पर, मक्सी एवं पोलायकलां में बस स्टेण्ड पर, पानखेड़ी (कालापीपल) में पंचमुखी चौराहा तथा अकोदिया में टप्पा चौराहा पर स्टॉल लगाकर सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए प्रात: 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक पेटी रखी जायेगी। इन स्थानों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। ये कर्मचारीगण सहयोग राशि प्रदान करने वाले व्यक्तियों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2022 के स्टीकर लगाएंगे। साथ ही राशि एकत्रित करने के संबंध में कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका मोबाईल नम्बर 9424533270, वाट्सएप्प नंबर 8878255516 है। कन्ट्रोल रूम के लिए प्रभारी भू अभिलेख अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय को बनाया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 9200640994 है।
CM Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur