कड़कड़ाती सर्दी में खेत पर खेल रहे थे जुआ, खेत मालिक चला रहा था अड्डा जीवाजीगंज पुलिस ने 13 जुआरी पकड़े, 22 हजार रुपए भी बरामद
उज्जैन. क्राइम टीम ने बुधवार रात करीब 12 बजे गढ़कालिका के पास
खेत पर दबिश मार 13 जुआरी पकड़े। रात को 13 डिग्री सर्द रात में खेत में आरोपी जुआ खेल रहे थे, पुलिस की टीम को देख भागने की कोशिश करने लगे परंतु सभी को पुलिस ने पकड़ लिया। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कार्रवाई जीवाजीगंज पुलिस और क्राइम टीम ने की थी। जीवाजीगंज पुलिस ने
बताया जांच में पता चला कि खेत मालिक देवेन्द्र गेहलोत ने सभी को जुआ खेलने के लिए बुलाया था। सभी 13 आरोपियों को गुरुवार दोपहर एसडीएम की कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है। आरोपियों के पास से करीब 22 हजार रुपए जब्त हुए हैं।