05 मार्च के तक पंजीयन कराएं
–शाजापुर—
रबी वर्ष 2021-22 (विपणन वर्ष 2022-23) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 05 फरवरी 2022 से 05 मार्च 2022 तक गेहूं के साथ-साथ चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की कार्यवाही का अंतिम अवसर हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री केएस यादव ने किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि किसान भाई 05 मार्च के पूर्व ही अपना पंजीयन सोसायटी, नजदीकी लोकसेवा केन्द्र या एम.पी. आनलाईन केन्द्र से करा लें, इसके बाद पोटर्ल बंद हो जाएगा।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :