पुलिस ने 05 आरोपियों को कृष्णा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते किया गिरफ्तार, डकैतों गिरोह को घटना को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार,अवैध धारदार हथियार भी बरामद,
उज्जैन
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा चोरी,लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) *श्री अभिषेक आनन्द*, नगर पुलिस अधीक्षक *श्री सचिन परते* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री जितेन्द्र भास्कर* के नेतृत्व में डकैती की योजना बनाते 05 आरोपियों को घटना को अंजाम देने के पूर्व ही मय हथियार के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
🟣 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना चिमनगंज पर दिनांक 27.11.22 की रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पांच व्यक्ति मय अवैध हथियारों से *टेचिंग ग्राउंड मक्सी वायपास स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप उज्जैन* को लूटने की योजना बना रहे हैं ।
🟣 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया जाकर पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान *टेचिंग ग्राउंड मक्सी वायपास* पर रवाना किया गया। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पहुंचने पर थोड़ी दूर पहले खड़े कुछ बड़े ट्रकों की आड़ में पीछे छिपकर देखा व सुना तो पांच व्यक्ति टेंचिंग ग्राउंड की झाड़ियों में छिपकर मक्सी वायपास स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते सुनाई व दिखाई दिये , जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा जाकर आरोपियों की तलाशी लेते आरोपीगण से एक लोहे का धारदार तलवार, दो लोहे का सरिये व एक लोहे का बका , एक लकड़ी का डंडा प्राप्त हुआ। तत्पश्चात आरोपियों से हथियारों के लायसेंस के संबंध में पूछते कोई वैध लायसेंस नहीं होना बताया इस प्रकार मौके पर मिले हथियारो को बरामद किया गया।
पकड़े गए आरोपी आरोपियों का कृत्य *अपराध धारा 399,402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट* के अंतर्गत दण्डनीय होने से मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के दिनांक 28/11/22 को आरोपियों को प्रथक प्रथक गिरफ्तार कर *अपराध क्रमांक 785/22* का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
🟣 *जप्तशुदा सामग्री*
▪️ एक लोहे का धारदार तलवार
▪️दो लोहे का सरिया
▪️एक लोहे का बका
▪️एक लकड़ी का डंडा
आरोपियों से जप्त किए गए।
🟣 *आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड*
▪️ *प्रथम आरोपी* के विरुद्ध पूर्व में थाना चिमनगंज पर चोरी, मार पीट गाली गलौज, अवैध हथियार अधिनियम,डकैती की योजना तथा थाना महाकाल पर अवैध वसूली करना, आबकारी अधीनियम, थाना खाराकुआ पर चोरी का प्रयास ,चोरी जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 09* प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *दूसरा आरोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज पर मारपीट, गृह अतिचार, मारपीट गाली गलौज, अवैध हथियार अधिनियम,लूट, डकैती की योजना जैसी गंभीर धाराओं में *कुल 05* प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *तीसरा आरोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज में मारपीट गाली गलौच, आबकारी अधिनियम, डकैती की योजना जैसी धाराओं में *कुल 03* प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *चतुर्थ आरोपी* के विरुद्ध थाना चिमनगंज में अवैध हथियार रखना, डकैती की योजना जैसी धाराओं में *कुल 03* प्रकरण पंजीबद्ध है।
🟣 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेन्द्र भास्कर , उनि करण खोवाल, , प्र आर शैलेश योगी, आर राजपाल सिंह, आर श्यामवरण सिंह, आर गोपाल, आर वासुदेव रावत की उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।