Shajapur काका और काकी निकले भतीजे के हत्यारे दुधाना के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, @टी आई अलावा ने एसपी के नेतृत्व में 2 दिन में सुलझाया 3 महीने पुराना मामला
शाजापुर जिले में आपराधिक घटनाओ एवं अपराधियो पर त्वरित कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री जगदीश डावर के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को दिये हुए है। निर्देशों के अनुरूप कई आपराधिक घटनाओ / अपराधों में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गंभीर घटनाओं का खुलासा किया है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना मो. बडोदिया ग्राम दुधाना में अज्ञात हत्या के मामले में कार्यवाही हेतु अधिकारीगणों को उचित दिशा निर्देश दिए तथा सनसनी खेज मामले का खुलासा किया।
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇 वीडियो में देखे sp ने बताया हत्या का कारण
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇वीडियो में कारण सहित खबर देखे
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇
उक्त सनसनी खेज हत्या के खुलासे में एस.डी.ओ.पी श्रीमती दीपा डोडवे, थाना प्रभारी निरीक्षक उदयसिंह अलावा का विशेष तथा टीम के सदस्य उपनिरीक्षक के. एन. यादव, उपनिरीक्षक आर. सी. यादव, सउनि विजयसिंह, प्रआर 366 रामपालसिंह राठोड़, प्रआर 265 छोटुलाल सिसोदिया, प्रआर, 580 दीपक शर्मा, आर 201 लोकेन्द्र यादव, आर 57 जितेन्द्र सितंपरा, आर. 362 सुरेश राठोर, आर. 246 देवीसिंह दांगी, आर. 350 अनिल सेन, आर. 376 दिनेश सुरावत, आर. 307 देवराज दांगी, आर. 300 संदीप यादव, आर. 234 सुनील यादव, आर. 334 सुभाष, सैनिक 37 अर्जुनसिंह की सराहनीय भूमिका रही।