निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ‘लापरवाही और गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही करें’
भोपाल,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सतना जिले में जल जीवन मिशन तथा जिले में जारी अन्य सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। लापरवाही और गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र व्यक्तियों को राशन सही मात्रा में निर्बाध रूप से उपलब्ध हो। भ्रष्टाचार करने वालों और शासकीय योजनाओं का लाभ जन-सामान्य को सहज-सरल तरीके से मिलने में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, निर्माण कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे। निवास कार्यालय से हुई समीक्षा बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल उपस्थि थे। कमिश्नर रीवा श्री अनिल सुचारी रीवा से तथा कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा और जिले के अन्य अधिकारी सतना से वर्चुअली सम्मिलित हुए।
RM: https://bit.ly/3AtFFLA
Collector Satna
#JansamparkMP