Shajapur संभागायुक्त श्री यादव ने शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

शाजापुर, 16 नवम्बर 2022/ उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने आज शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केन्द्रों में चल रहे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2023 के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे।

संभागायुक्त श्री यादव ने सर्वप्रथम कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक 206 एवं 208 का निरीक्षण कर यहां बीएलओ के सबसे आखरी वाले कमरे में बैठने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बीएलओ ऐसे स्थल पर बैठे जहां से सभी को दिखाई दें। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिये कि वे अपने बैठने वाले स्थल पर बोर्ड भी लगाएं और परिचय पत्र धारण करें, ताकि लोगों को पता चल सके कि यहां निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है।

मतदान केन्द्र क्रमांक 206 के बीएलओ श्री महमूद मोहम्मद एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 208 के बीएलओ श्री दरियावसिंह मालवीय से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने बीएलओ से निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त हुई सामग्री की जानकारी ली। एक‍ मतदाता का नाम देकर उन्होंने उसका आधार नंबर जोड़ा या नहीं, इसके बारे में बीएलओ से परीक्षण कराया। उन्होंने गरूड़ा एप्प पर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने विद्या वेली अकादमी में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 226 के बीएलओ श्री तिलकराम कोल तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 227 के बीएलओ श्री रामकृष्ण धोतरे से भी पुनरीक्षण कार्य में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान संभागायुक्त ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि ईआरओ नेट पर बीएलओ द्वारा अपलोड किए गए आवेदनों को प्रतिदिन देखें और अगली प्रक्रिया संपादित करें। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आपरेटर पर पूर्णत: निर्भर नहीं रहें, स्वयं भी देखें। इस दौरान कलेक्टर ने भी निर्देश दिये कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाना है, उसकी सूची राजनीतिक दलों को भी दें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |