Shajapur उर्वरक विक्रय व्यवस्था देखने निकले कलेक्टर श्री जैन

शाजापुर
—–
जिले के किसानों को बिना किसी तकलीफ के उर्वरक प्राप्त हो रहा है या नहीं यह देखने के लिए आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों एवं निजी क्षेत्र की उर्वरक विक्रय व्यवस्था का निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री जैन ने सर्वप्रथम शाजापुर में उर्वरक की रैक का निरीक्षण किया। यहां पर इफको की यूरिया की रैक आई थी। इफको मैनेजर श्री महेन्द्र कुमार पटेल ने उर्वरकों के वितरण की जानकारी दी। कलेक्टर ने मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के गोडाउन एवं वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। किसानों को आसानी से उर्वरक प्राप्त हो, इसके लिए जिले में डबल लॉक वितरण केन्द्रों पर निजी क्षेत्र के 5-5 डीलर्स या विक्रेताओं को बैठकर किसानों को टोकन प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं। शाजापुर में राज्य विपणन संघ के डबल लॉक सेंटर पर डीलर्स बैठे नहीं होने पर कलेक्टर ने कृषि विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसी तरह पनवाड़ी में भी कलेक्टर ने उर्वरक विक्रेता गायत्री मशीनरी स्टोर्स का भी निरीक्षण किया।

यहां उन्होंने स्टॉक पंजी एवं विक्रय पंजी की जानकारी विक्रेता से ली। साथ ही कलेक्टर ने डीलर को निर्देश दिये कि उर्वरकों के स्टॉक की स्थिति एवं दरों को प्रदर्शित करें। यहां पटवारी एवं आरआई उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिये। अकोदिया जाते समय सड़क पर उर्वरक से भरा ट्रक खड़ा होने पर कलेक्टर ने वाहन चालक से बिल्टी एवं ऑर्डर चेक किया। ड्राईवर ने बताया कि यह खाद सलसलाई पैक्स के लिए जा रही है। इसके उपरांत कलेक्टर ने अकोदिया में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था (पैक्स) के गोडाउन का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने यहां जसमत सहित अन्य किसानों से उर्वरक प्राप्त होने की जानकारी ली। सभी ने बताया कि उन्हें बिना किसी परेशानी के उर्वरक प्राप्त हो रहा है। इसके उपरांत कलेक्टर ने शुजालपुर सिटी की पैक्स संस्था तथा मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के डबल लॉक गोडाउन का भी निरीक्षण किया। सभी डबल लॉक केन्द्र पर निजी क्षेत्र के विक्रेताओं के नाम प्रदर्शित नहीं होने पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कृषि के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने गोदामों एवं रैक पाईंट पर कार्य कर रहे हम्मालों का श्रमिक पंजीयन कराने एवं इन्हें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जोड़ने के निर्देश दिये।

इस दौरान शाजापुर में अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्रनाथ पाण्डेय एवं शुजालपुर व अकोदिया में अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया, नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, राज्य सहकारी विपणन संघ के जिला प्रबंधक श्री प्रवीण रघुवंशी, सीसीबी के प्रबंधक श्री एनके गुप्ता व कृषि विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

CM Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |