कोई भी पात्र व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहे- राज्यमंत्री श्री परमार,अकोदिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 21 हितग्राहियों को राज्यमंत्री श्री परमार ने गृह प्रवेश कराया, 4 फोटो के साथ खबर

कोई भी पात्र व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहे- राज्यमंत्री श्री परमार
—-
अकोदिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 21 हितग्राहियों को राज्यमंत्री श्री परमार ने गृह प्रवेश कराया
—-
शाजापुर जिले में 529 हितग्राहियों का गृह प्रवेश 175 हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय किश्त स्वीकृति पत्र का वितरण तथा 83 आवासों का भूमि पूजन
—-
प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज अकोदिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित हुए 21 आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। राज्यमंत्री श्री परमार ने सभी हितग्राहियों के नवनिर्मित आवास पर जाकर फीता काटकर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे सभागृह से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश में 1925 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 50 हजार आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया और 1155 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी नगरीय निकायों में भी किया गया। अकोदिया में संपन्न हुए समारोह में राज्यमंत्री श्री परमार ने 43 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की द्वितीय किश्त के स्वीकृति पत्र भी वितरित किये।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहे। इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे एनाउंसमेंट कराकर नगरीय क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि मार्च के पूर्व तक सभी पात्रताधारी हितग्राहियों को आवास स्वीकृत होकर उसकी राशि मिल जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 950 से अधिक आवासों की राशि हितग्राहियों के खातें में डाल दी गई है। वर्ष 2024 तक सभी गरीब परिवारों के कच्चे घरों को पक्का करने का कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। अकोदिया नगर में भी शतप्रतिशत मकान पक्के किये जायेंगे।
——
अकोदिया में 21 हितग्राहियों का गृह प्रवेश
—–
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित हुए 21 हितग्राहियों जिनमें श्री रमेश्चन्द्र, श्रीमती रेशमबाई, श्री चेनसिंह, श्री रामेश्वर, श्री प्रेमनारायण, श्री राजकुमार, श्री अनोखीलाल, श्रीमती भूरी बाई, श्री कैलाश, श्री सुरेश, श्रीमती कमलाबाई-बाबुलाल, श्री जगदीश, श्रीमती कमलाबाई-तुलसीराम, श्री रामनारायण, श्री गोकुलप्रसाद, श्री माखनसिंह, श्रीमती विष्णुकांता, श्रीमती सीताबाई, श्री धनराज कुशवाह, श्री हुनरसिंह एवं श्रीमती रामवती को राज्यमंत्री श्री परमार ने नवनिर्मित आवास गृह में फीता काटकर एवं मिठाई खिलाकर गृह प्रवेश कराया।

इस अवसर पर पूर्व अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, श्री नरेन्द्र यादव, श्री दौलतसिंह मण्डलोई, श्री सचिन शर्मा, श्री अरविंद परमार, श्री लखन मेवाड़ा, श्री शिवप्रताप सिंह मण्डलोई, श्री अनिल शर्मा, श्री देवेन्द्र मेवाड़ा, श्री अनिल जाट, सीएमओ श्री रमेश्चन्द्र वर्मा सहित गणमान्‍य नागरिक एवं हितग्राहिगण उपस्थित थे।

——
जिले में 529 हितग्राहियों का गृह प्रवेश
——
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे सभागृह से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत प्रदेश के 50 हजार आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया, जिसमें शाजापुर जिले के 529 आवास भी शामिल है। शाजापुर जिले के नगरीय निकाय शाजापुर में 325, शुजालपुर में 07, मक्सी में 70, अकोदिया में 21, पोलायकलां में 04, पानखेडी में 102 इस तरह कुल 529 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसी तरह शाजापुर में 41, अकोदिया में 01, पोलायकलां में 06, पानखेडी में 35 इस प्रकार कुल 83 आवासों का भूमिपूजन किया गया। जिले के शाजापुर में 53, पोलायकलां के 08 एवं पानखेड़ी के 35 इस प्रकार कुल 97 हितग्राहियों को प्रथम तथा शुजालपुर के 06, शाजापुर के 05, मक्सी के 02, अकोदिया के 43, पोलायकलां के 14 तथा पानखेड़ी के 08 इस प्रकार कुल 78 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त स्वीकृति के पत्र भी दिये गये।

#JansamparkMP
#SabkoAwasMP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |