बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले-पर्यवेक्षकों का समूह तय करेंगे उम्मीदवार,आदिवासियों की नाराजगी का मिलेगा फायदा
बिलासपुर: BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। प्रत्याशी तय करने के लिए उन्होंने समीक्षा बैठक भी कर ली। दावेदारों में शामिल नामों में एक नाम तय करने के लिए पर्यवेक्षकों की टीम भानुप्रतापुर जाएगी और टीम की रिपोर्ट पर उम्मीदवार तय किया जाएगा।प्रदेश में सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और विधानसभा चुनाव के लिए अब महज एक साल का समय बचा है। ऐसे में भानुप्रतापपुर में विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है। प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ ही सत्ताधारी दल कांग्रेस में भी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस का उम्मीदवार तय माना जा रहा है। कांग्रेस की ओर से दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी का नाम लगभग तय है। वहीं, भाजपा में अभी प्रत्याशी चयन को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।प्रदेश अध्यक्ष साव बोले- पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर तय होगा प्रत्याशीभानुप्रतापपुर में उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने भानुप्रतापुर गए थे। समीक्षा बैठक में उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की है। प्रत्याशी चयन करने के लिए उन्होंने पर्यवेक्षकों की टीम बनाने की बात कही है। पर्यवेक्षकों का समूह भानुप्रतापपुर जाकर जल्द ही रिपोर्ट देंगे, जिसके बाद उम्मीदवार तय किया जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश की जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति नाराजगी है। क्षेत्र में विकास के सभी काम ठप है। आदिवासी समाज के साथ अन्याय और अत्याचार किया गया है, उनके आरक्षण में कटौती कर दी गई है। स्थानीय युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। वहीं, किसान भी सरकार के शोषण का शिकार हो रही है। इस परिस्थिति में भाजपा दमदारी से उपचुनाव लड़ेगी और हम भानुप्रतापपुर चुनाव में जीत हासिल करेंगे।