बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया
—शाजापुर-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आज समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत आपरेशन मुस्कान एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला संबंधी अपराध रोकने मे समाज की जागरूकता लाना होगी, ताकि महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। बाल-विवाह एवं साइबर अपराध रोकथाम हेतु हमें समाज व विद्यालयों मे जागरूकता हेतु प्रयास करना होगा। ताकि बालिकाएं अपने लक्ष्य से न भटके व उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकें, तभी महिलाओं-बालिकाओं को सम्मान-जनक व सुरक्षित माहौल उपलब्ध करा पायेंगे।
प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं रूपरेखा के बारे में सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान ने जानकारी दी। तत्पश्चात श्री भीष्म गुप्ता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी ने बाल विवाह रोकथाम पर जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात वन स्टाप सेन्टर प्रशासक सुश्री नेहा जायसवाल ने वन स्टॉप सेन्टर एवं आपरेशन मुस्कान के तहत खोजे गयें। बच्चों के पुनर्वास के तरीकों के बारे में बताया। साथ ही सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री अजय शंकर प्रजापति ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम मे बाल कल्याण समिति की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति श्री संदीप राठौर ने देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों से संबंधित संचालित योजना की जानकारी दी।
इस दौरान श्री आशुतोष सोनी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य द्वारा विधि विवादित बालकों को पेश करने संबंधी प्रक्रिया के बारे में बताया। बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती मनीषा सिसौदिया ने बालिकाओं को जागरूक करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया ने बालिकाओं को कांउसलिंग व बेहतर संवाद से कैसे भटकने से रोके विषय पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती वीणा माहेश्वरी, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती विनिता विशिष्ट, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य, परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur