स्टोनो बीपी लेवे को स्टोनो पद से हटाया,मूल विभाग जिला पंचायत में भेजा, वायरल वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा
शाजापुर, 04 नवम्बर 2022/ कलेक्टर कार्यालय के स्टेनों श्री भगवत प्रसाद लेवे का जिला प्रशासन की छवी खराब करते हुए अनर्गल वार्तालाप का वीडियो सोशल मीडिया एवं न्यूज चैनल्स में प्रसारित होने पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा स्टेनों श्री लेवे को स्टेनों पद से हटाते हुए उनकी सेवाएं उनके मूल विभाग जिला पंचायत में वापस की गई है। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि स्टेनों श्री लेवे की सेवाएं जिला पंचायत में वापस करते हुए प्रशासन की छवि खराब करने एवं वायरल वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
स्टोनो का वायरल वीडियो जिसके कारण उन्हें हटाया यह देखे
👇कोरोना के इंजेक्शन, कलेक्टर प्रमोद गुप्ता को लेकर क्या बोले देखे 👇