मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को 300 करोड़ की सौगात दी, शाजापुर जिले के 97 स्व सहायता समूहों को भी 133.05 लाख ऋण का वितरण

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को 300 करोड़ की सौगात दी
—-
शाजापुर जिले के 97 स्व सहायता समूहों को भी 133.05 लाख ऋण का वितरण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण वितरित किया गया। भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आज सम्पन्न हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्‍तर पर समूह सदस्‍य विभिन्‍न वर्चुअल माध्‍यमों से जुड़े। शाजापुर जिला मुख्यालय पर एनआईसी वीडियों कांफ्रेंसिंग कक्ष में 40 महिलाओ की उपस्थिति में मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। प्रदेश के साथ ही शाजापुर जिले के स्व सहायता समूहो के आर्थिक सशक्तिकरण अंतर्गत 97 समूहों को 133.05 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया।

जिला स्‍तर पर आयोजित क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया शाजापुर श्री ललीत कुमार आचार्य की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री द्वारा जिला श्‍योपुर, धार, बडवानी, शहडोल एवं देवास के स्‍वयं सहायता समूहों की सदस्‍य दीदीयों से उनकी आर्थिक परिस्थिति में आये बदलाव की कहानीयां सुनी एवं उनसे चर्चा की। साथ ही प्रदेश भर में विभिन्‍न माध्‍यमों से कार्यक्रम को देख रही सभी दीदीयों को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनने हेतु प्रोत्‍साहित किया। इस अवसर पर शाजापुर जिले में 97 समूहों को 133.05 लाख की नकद साख सीमा के माध्‍यम से विभिन्‍न बैंको द्वारा लोन वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु हर संभव सम्‍पूर्ण सहयोग देने हेतु प्रेरित किया गया ।

जिले के चारो विकासखंड मुख्‍यालयों पर गणमान्‍य जनप्रतिनिधियों एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों की गरिमामय उपस्थिति में उक्‍त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण स्‍वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित हुई। इस कार्यक्रम को समस्‍त ग्रामों में ग्रामीण स्‍व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओ के द्वारा भी मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण वेबकास्ट, मोबाईल फोन एवं टीवी के माध्यम से देखा एवं सुना गया। शाजापुर में वित्‍तीय वर्ष 2021-22 अन्‍तर्गत विभिन्‍न बैंको द्वारा कुल 670 स्‍वयं सहायता समूहों को राशि 947.05 लाख की नगद साख सीमा के रूप में लोन का वितरण किया गया हैं ।

उक्‍त कार्यक्रम में मध्‍यप्रदेश डे-राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इकाई से श्री बलवंत शितोले प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक, श्री राजेश पाण्‍डेय सहायका जिला प्रबंधक वित्‍त श्रीमती सुषमा परमार जिला प्रबंधक कृषि, मो. आले नवी युवा सलाहकार आईबीसीबी, श्री मनोज जोशी जिला प्रबंधक वित्‍तीय समावेशन एवं श्री होकम सिंह गुर्जर प्रभारी विकासखण्‍ड प्रबंधक विकासखण्‍ड शाजापुर एवं समस्‍त जिला इकाई अमला उपस्थित था ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गंगोत्री, हरिद्वार या बनारस नहीं… यहां होती है गंगा सबसे ज्यादा गहरी, डूब गए तो नहीं मिलेगी लाश     |     कश्मीर के मंदिरों की तरफ कूच करेंगे उत्तराखंड के नागा साधु, क्यों लिया गया फैसला?     |     ‘श्रींजय की मालिश कर रहे थे दो लोग…’, बेटे की रहस्यमीय मौत पर दिलीप घोष की पत्नी ने खोला राज     |     दूल्हे से दो महीने तक दूर रही दुल्हन, ससुराल आई तो सुहागरात पर प्यार से बोली- आप सो जाओ… फिर कर गई ये कांड     |     ‘विजय शाह मुर्दाबाद’, कर्नल सोफिया कुरैशी पर कमेंट करने वाले मंत्री के घर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर कालिख पोती     |     सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |