Video शाजापुर जिले में जिलास्तरीय रात्रि कॉम्बिंग गस्त, स्थाई 39 एवं गिरफ्तारी 85 कुल 124 वारंटीय गिरफ्तार

शाजापुर-
जिले में जिला स्तरीय रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई 39 एवं गिरफ्तारी 85 कुल 124 वारंटीयों की गिरफ्तारी में उल्लेखनिय सफलता,
38 गुण्डे, 60 निगरानी बदमाशों की चैकिंग श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय, उज्जैन जौन उज्जैन एवं श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय, उज्जैन रेंज उज्जैन द्वारा जिले में कॉम्बिंग गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया है, इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगदीश डावर जिला शाजापुर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में दिनांक 31.10.22 की दरमियानी रात में जिला स्तारीय कॉम्बिंग गश्त की गयी । जिसमें जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारीगण एवं चौकी प्रभारीगण हमराह बल के साथ पुलिस जिले में गश्त कर कार्यवाही की गई है ।
👇 एडिशनल एसपी ने क्या कहा देखे👇

कॉम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबंधी एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपी, स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी एवं निगरानी बदमाशों की चैकिंग डेरो में दबिश आदि कार्यवाही विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी है ।
गश्त के दौरान वारंटीयो के निवास स्थान एवं संभावित अन्य स्थानो पर तलाश एवं दबिश दीं गयी थाना कोतवाली क्षेत्र में कुल 08 स्थाई 08 गिरफ्तारी थाना लालघाटी क्षेत्र मे 02 स्थाई 05 गिरफ्तारी थाना मक्सी मे 03 स्थाई 15 गिरफ्तारी थाना सुनेरा में कुल 02 स्थाई, 14 गिरफ्तारी मो.बडोदिया में 10 स्थाई 05 थाना I } गिरफ्तारी थाना बेरछा में कुल 02 स्थाई, 03 गिरफ्तारी थाना सुंदरसी में ” 01 स्थाई 01 गिरफ्तारी थाना सलसलाई मे 01 स्थाई 05: F गिरफ्तारी, थाना शुजालपुर सिटी में 04 गिरफ्तारी थाना शुजालपुर मण्डी में 02 स्थाई, 08 गिरफ्तारी थाना अकोदिया 02 स्थाई, 10 गिरफ्तारी, थाना अ बडोदिया में 03 स्थाई 02 गिरफ्तारी तथा थाना कालापीपल में 03 स्थाई 05 गिरफ्तारी वारंटीयोंको अलग अलग टीमो द्वारा गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित कुल 124 वारंटीयो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है तथा कॉम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबंधी एवं अन्य मामलों में खोली गयीं निगरानीशुदा 60 निगरानी बदमाशों की चैकिंग भी रात्रि में की गयी है। चैकिंग के दौरान कई अन्य स्थानो एवं डेरो पर भी तलाशी एवं दबिश दी गयी है। इस प्रकार जिले में लम्बे समय से फरार बदमाशो, अपराधियों की धरपकड़ करने में पुलिस ने उल्लेखनिय सफलता प्राप्त की है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी . .
कॉम्बिंग गश्त ड्यूटी अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री टी. एस. बघेल के नेतृत्व अधिकारी थाना ईकाई का बल में तथा गश्त में समस्त राजपत्रित प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व थाना गश्त में ड्यूटी पर रहें। कॉम्बिंग गश्त की उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बेरछा श्री भविष्य भास्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेरछा सुन्दरसी सलसलाई
तथा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग शुजालपुर श्री दयाराम माले के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना शुजालपुर सिटी, शुजालपुर मण्डी, अकोदिया अ बडोदिया कालापीपल तथा थाना प्रभारी कोतवाली लालघाटी, मक्सी, सुनेरा, मो. बडोदिया एवं थाना प्रभारी यातायात महिला थाना एवं थाना प्रभारी अजाक एवं हमराह बल द्वारा कॉम्बिंग गश्त ड्यूटी की जाकर कार्यवाही में शामिल रहे । उक्त अभियान में उल्लेखनिय कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को ईनाम देने की घोषणा की गई है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |