वीडियो- पंपापुर में अवैध शराब भट्टियों पर पुलिस की दबिश, 525 लीटर अवैध शराब जप्त 3 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
पंपापुर में अवैध शराब भट्टियों पर पुलिस की दबिश, 525 लीटर अवैध शराब जप्त 3 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, शाजापुर एसपी जगदीश डावर के नेतृत्व निर्देशन में एडिशनल एसपी टी एस बघेल और उनकी टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई बेरछा केएसडीपी भविष्य भास्कर सहित कई अफसर मौजूद रहे
👇👇