कोरबा: सड़क पर पड़ा हुआ दोनों युवकों का शव।कोरबा जिले के सतरेंगा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंद दिया। सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लेमरू थाना क्षेत्र की है। दोनों बाइक सवार युवक सतरेंगा की ओर जा रहे थे।लेमरू थाना पुलिस ने बताया कि शवों के पास से उनका आधार कार्ड मिला है, जिससे दोनों की शिनाख्त हुई है। एक युवक का नाम राहुल निर्मलकर है, जो तुलसी नगर ब्लॉक 15 का रहने वाला था। वो सर्वमंगला ट्रैक्टर्स में सेल्स एग्जीक्यूटिव था, वहीं दूसरा युवक अभिषेक यादव है, जो एलएनटी फाइनेंस सर्विस में काम करता था। दोनों सतरेंगा मुख्य मार्ग पर पहुंचे थे कि एक हाईवा ड्राइवर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।एक ही बाइक पर सवार थे दोनों युवक।पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एबी 6115 पर दोनों युवक सवार थे। राहगीरों से एक्सीडेंट की सूचना मिली। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है