फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद गुरुवार आज भैया दौज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। भाई-बहनों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए रोडवेज विभाग द्वारा पूरी क्षमता से बसें चलाने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर एआरएम ने शिकोहाबाद डिपो पर बैठक कर चालक और परिचालकों को निर्देश दिए हैं। 75 रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। वहीं, जेल में भी बहनों के आने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।पांच दिवसीय दीपोत्सव का आखिरी पर्व भैया दूज के रूप में मनाया जाता है। इसको लेकर बहनें खासी उत्साहित हैं। घर-घर में भाइयों को तिलक लगाकर वह उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस पर्व पर यमुना में स्नान का भी महत्व है। इसलिए यमुना घाटों पर भी सुबह से बहन, भाइयों की भीड़ पहुंचने लगी है। बहनों को भाइयों के घर तक पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग ने बसों को चलाने की पूरी तैयारी कर ली है। एआरएम शिकोहाबाद राघवेंद्र सिंह ने बताया कि भैया दूज पर डिपो की सभी 75 बसों को चलाया जाएगा।रोडवेज बसें एटा, आगरा, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद आदि मार्गों पर अधिक फेरे लगाएंगी, वहीं लंबी रूट पर किमी बढ़ा दिए हैं। इस दौरान किसी भी चालक और परिचालक की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोडवेज बसों से यात्रा करने वाली बहनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गई है। वहीं, जेल अधीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे से बहनों को भाइयों के तिलक करने की अनुमति दी जाएगी। कारागार के बाहर ट्रैफिक और नारखी थाने की पुलिस तैनात रहेगी।