स्टेशन पर आते ही फोटो स्कैन कर भेजेगा सुरक्षा बलों को अलर्ट

देवरिया: देवरिया के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब अपराधियों की आवाजाही आसान नहीं होगी। रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से अब वीडियो सर्विलांस सिस्टम शुरू किया है, जिसकी बदौलत अपराधी स्टेशन पर पहुंचते ही चिन्हित हो जाएंगे। सुरक्षा बल उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे।आइए जानते हैं कैसे काम करेगा वीडियो सर्विलांस सिस्टमवीडियो सर्विलांस सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनेबल विडियो एनालिस्टिक साफ्टवेयर और फेशियल रिकॉग्निशन साफ्टवेयर काम करता है। इसके तहत जिन अपराधियों की तस्वीर अपलोड रहती है, उनके स्टेशन परिसर में पहुंचते ही सुरक्षा बलों को अलर्ट मिल जाता है। इस सिक्योरिटी सिस्टम के तहत लखनऊ, गोरखपुर, छपरा जंक्शन, काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, बस्ती, देवरिया, खलीलाबाद, आजमगढ, गोंडा, बलिया, बेल्थरा, मऊ और सिवान स्टेशनों के अपराधियों के फोटो अपलोड कर दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर लगे क्लोज सर्किट कैमरे की जद में आते ही सुरक्षा बलों को सूचना मिल जाएगी। जिसके बाद सुरक्षा बल अपराधियों को गिरफ्तार कर सकेंगे।देवरिया का भटनी रेलवे स्टेशन।सादे कपड़ों में चलेंगे सुरक्षा कर्मी, मोबाइल पर भी होंगी तस्वीरेंरेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर के प्रभारी मनभरन ने बताया कि त्योहारों और शादियों के मौसम की शुरुआत को देखते हुए गोरखपुर से देवरिया होते हुए बिहार को जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में सादे कपड़ों में आरपीएफ तैनात है। इनके मोबाइल में भी अपराधियों के फोटो लोड कर दिए गए हैं। जिससे ट्रेनों में छिनैती, चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। यात्रियों की यात्रा सुगम बनाई जा सकेगी।इन रेलवे स्टेशनों पर भी शुरू होगी सुरक्षा की नई व्यवस्थाजिले के भटनी, सलेमपुर और बिहार बार्डर के मैरवा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए सर्विलांस सिस्टम लागू होगा। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर सिक्योरिटी सिस्टम लागू हो गया है। सलेमपुर और भटनी रेलवे स्टेशनों पर यह सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |