घंटों बाद भी नहीं पहुंची दमकल की टीम, 500 घरों की बिजली रही बाधित

पीलीभीत: पीलीभीत में दिवाली के त्योहार पर फूलों की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के कई घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची। वहीं मौके पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि पुलिस को यातायात बंद कराना पड़ा।दरअसल घटना पीलीभीत के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रंगीलाल चौराहे की है। जहां राजू फ्लावर नाम से एक प्राचीन फूलों की दुकान है। जिसमें अज्ञात कारणों के चलते सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख पूरे मामले की सूचना दुकान मालिक को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई।स्थानीय दमकल की गाड़ी देरी से पहुंचीजब दुकान मालिक राजू मौके पर पहुंचे तो शटर से धुआं उठता देखा। इस बीच कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल विभाग की गाड़ियां कई घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।पुलिस को बंद कराना पड़ा यातायातसड़क किनारे स्थित दुकान से इतनी भीषण आग की लपटें निकल रही थीं कि पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर यातायात भी बंद कर आना पड़ा। यूपी पुलिस के कुछ जवानों ने साहस दिखाकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। वहीं दुकान में लगी आग के कारण उठ रही तेज लपटों की चपेट में आने से विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे करीब 500 घरों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |     विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा     |