गांगोली में पुरानी रंजिश में गोली मार कर दी थी हत्या; प्लाट को लेकर दुश्मनी

जींद: हत्या के आरोप में गिरफ्तार पुलिस एसपीओ।हरियाणा के जींद के गांव गांगोली में 20 अक्टूबर को पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों के बीच जमकर गोलियां चली थी। जिसमें पुलिस में तैनात एसपीओ कुलबीर ​​​​​ने फायर कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में एसपीओ को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि गांव गांगोली निवासी रामकिशन तथा सूरता परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। 20 अक्टूबर को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। जिसमें फायरिंग की गई और गोली लगने से रामकिशन पक्ष के पालेराम (35) की मौत हो गई। जबकि बिजेंद्र, विकास, रामकुमार, बलराज, मंगल गोली लगने से घायल हो गए। वहीं पर रामकिशन परिवार के हमले से सूरता पक्ष का पुलिस में एसपीओ कुलबीर व उसका भाई ओमबीर घायल हो गए थे।गांव गांगोली निवासी विजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई के लड़के विकास व राहुल पिल्लूखेड़ा मंडी से घर आ रहे थे। जब वे गांव पहुंचे तो बस अड्डे पर गांव के ही कुलबीर और ओमवीर ने रास्ता रोक कर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें विकास, बलराज, मंगल और धर्मपाल को गोली लगी थी। धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने विजेंद्र की शिकायत पर ओमबीर, दलबीर, कृष्ण, विनोद, नरेश, सत्यवान के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला दर्ज किया था। पिल्लूखेड़ा थाना प्रबंधक हरिओम बताया कि हमले के मुख्य आरोपी गांव गांगोली निवासी पुलिस में एसपीओ कार्यरत कुलबीर को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व हत्या में प्रयोग पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया जाएगा।प्रारंभिक पूछताछ में कुलबीर ने बताया कि 2019 में गांव गांगोली निवासी रघबीर के प्लाट को खरीदने को लेकर गांव के रामकुमार, मंगल के साथ कहासुनी होने पर उसके भाई दलबीर, ओमबीर, धर्मवीर व उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला किया गया था। जिसके बाद से उनमें रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते 20 अक्टूबर को उसने धर्मपाल की हत्या कर दी थी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |