5 करोड़ की खरीददारी का अनुमान, बाजारों में रात में भी रही भीड़

हापुड़: कारोबारियों की मानें तो पहले दिन करीब 4 से 5 करोड़ का कारोबार हुआ। अब रविवार को भी जमकर खरीददारी का अनुमान है। वहीं बाजारों में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहे।बाजारों में उमड़ी भीड़धनतेरस पर बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में लोगों की भीड़ रही। ग्राहकों से दोनों बाजार गुलजार रहे। व्यापारियों की मानें तो दोनों बाजारों में करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। इसके अलावा पहले दिन वाहन और इलेक्ट्रोनिक सामान भी लोग घर लेकर पहुंचे।पुलिस बल रहा तैनात।बर्तन बाजार में चम्मच, कटोरी, गिलास, प्लेट, मूर्तियां समेत अन्य सामान आदि की खूब खरीद हुई। एक दुकान पर कई लोग सामान दे रहे थे, फिर भी डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा कपड़ा, साज सजावट, क्रोकरी, गिफ्ट गैलरी, मिष्ठान भंडार आदि की दुकानों पर दिनभर खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। पूरे जिले में करोड़ों का कारोबार हुआ। यह सिलसिला देर तक जारी रहा। लोग खरीदारी करने में मशगूल रहे।चांदी की लक्ष्मी गणेश और सिक्कों की मांगहापुड़ का सर्राफा बाजार गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, चांदी का सिक्का, पायल, बिछिया से गुलजार रहा। अधिकतर ग्राहकों ने इस दिन सोने की अपेक्षा चांदी का सामान अधिक खरीदा। चांदी सिक्का जहां पांच सौ से पांच हजार तक का पसंद किया गया है। वहीं, मूर्ति दो हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की खूब बिकी। व्यापारी राकेश वर्मा ने बताया कि सर्राफा बाजार में पिछले साल की तुलना में दस फीसदी कारोबार ज्यादा होने की उम्मीद है।बाजारों में बनी रही रौनक।ऑटो सेक्टर में भी बूमऑटो मोबाइल सेक्टर में स्कूटी, बाइक समेत अन्य दुपहिया वाहनों की खरीद पर हेलमेट फ्री दिया जा रहा था, तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद पर चांदी के सिक्के समेत अन्य ऑफर मिल रहे थे। इस ऑफरों को लोगों ने जमकर फायदा उठाया। मुहूर्त के समय के अनुसार ही अपने वाहन शोरूम से बाहर निकाले।महिलाओं की रही भीड़उधर, गोल मार्केट में खासकर महिलाओं ने इस बाजार की रौनक बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने साड़ी, लहंगा चुन्नी, सलवार सूट आदि की खूब खरीदारी की। इसके अलावा घर की साज-सजावट के सामान की भी जमकर खरीदारी हुई। व्यापारी मोनू बांगा ने बताया कि लड़कों ने जहां जींस पैन्ट की खरीद की। वहीं, महिलाओं ने महंगी साड़ियां अधिक पसंद कीं। दो हजार रेंज तक की खूब साड़ी बिकी। कपड़ा बाजार में करीब 70 लाख का कारोबार होने की उम्मीद है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |     फौज को 2-3 दिन का समय और मिलना चाहिए था- PAK के साथ सीजफायर पर बोले पूर्व DGP एसपी वैद     |     साथ घूमे, नूडल्स-आइसक्रीम खाए… फिर महिला की हत्या; बॉयफ्रेंड ही निकला कातिल, पेट्रोल से जला दिया था चेहरा; पूरी कहानी     |     खिड़की में पर्दे लगाने को लेकर सास-बहू में बवाल, गुस्से में बेटे ने मां का कूच दिया सिर, मौत     |     भारत-PAK तनाव के बीच प्रेमानंद महाराज ने देश के जवानों के लिए क्या किया? बोले- हम उनकी वजह से घरों में सुरक्षित     |     शिक्षक करता था छेड़खानी… शिकायत पर दबाया गला, याददाश्त खो बैठी छात्रा; कैसे पकड़ा गया आरोपी?     |     हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे कब होंगे जारी, यहां जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट     |     मंडप में दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से पूछा सवाल, झट से दिया ऐसा जवाब, टूट गई शादी     |     Fact Check: व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी के फेक अकाउंट का खुलासा, ये है सच     |