साढ़े पांच माह पहले किया था प्रेम विवाह, बचने को दौड़ता रहा जलता हुआ गौरव

रोहतक: पीजीआइ में उपचाराधीन गौरवहरियाणा के रोहतक में प्रेम विवाह करने वाले जीजा को सालों ने ही पेट्रोल डालकर जला दिया। आग लगने से बचने के लिए वह गली में ही दौड़ता रहा। घायल ने करीब साढ़े पांच माह पहले प्रेम विवाह किया था। आग लगने के कारण युवक गंभीर रूप से झुलस गया और बचाने का प्रयास करने वाली उसकी मां भी झुलस गई। पुलिस ने घायल की शिकायत पर 3 सालों व सास सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।रोहतक की तेज कॉलोनी निवासी करीब 29 वर्षीय गौरव उर्फ गौरु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एयरटेल कंपनी में काम करता है। 3 मई को उसने तेज कॉलोनी निवासी ही ज्योति के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद वे किला मोहल्ला में किराए के मकान में रहने लगे। इसके बाद अब वे बड़ा बाजार में किराए के मकान में रहते हैं।बाजार गई पत्नी से किया दुर्व्यवहारधन तेरस के दिन शनिवार को उसकी पत्नी किला रोड मार्केट में कुछ सामान लेने के लिए गई थी। इसी दौरान वहां ज्योति को उसकी रेशमा व खुशबू मिल गई। उनके साथ ज्योति की मां अपसाना भी थी। जब ज्योति अपनी सहेलियों के साथ बात कर रही थी तो उसकी मां गाली-गलौज करने लगी। ज्योति से यह सहन नहीं हुआ और रोने लगी। उसने घर आकर यह बाते गौरव को बताई।साले ने भी की गाली-गलौजगौरव ने अपने साले टीपू को फोन किया और अपनी मां को समझाने के लिए कहा। ताकि उसकी पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार ना करे। जिसके बाद उसका साला उल्टा गाली-गलौज पर उतर आया। टीपू ने तेज कॉलोनी में आने के लिए उकसाया। जिसके बाद वह अपने दोस्त दीपक उर्फ दीपू के साथ स्कूटी पर सवार होकर तेज कॉलोनी चले गए। लेकिन वहा टिपू नहीं आया, इसलिए वे घर पर वापस आ गए।बाल्टी में लिया ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आगगौरव ने कहा कि तेज कॉलोनी से लौटने के बाद वह शनिवार को अपनी मां मंजू के साथ गली में खड़ा था। इसी दौरान उसका बड़ा साला दीपक उर्फ हांडा हाथ में बाल्टी लेकर आया। जिसमें पैट्रोल या कैरोसिन जैस ज्वलनशील पदार्थ था, जो उस पर डाल दिया। इसके बाद छोटे साले विक्रम ने गौरव को आग लगा दी।बचाने के प्रयास में मां भी जलीगौरव ने कहा कि जब वह जलने लगा तो बचने के लिए गली में भागा। अपने कपड़े निकालकर फेंक दिए। वहीं उसकी मां मंजू बचाने का प्रयास करने लगी तो उसके भी हाथ व शरीर जल गया। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस ने चार लोगों पर मामला किया दर्जपुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL को घटनास्थल पर बुलाया गया। FSL टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने गौरव के बयान के आधार पर उसके साले दीपक उर्फ हांडा, विक्रम, टीपू व उसकी सास अपसाना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |