G20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज कर रहे बैठक, गोल्डन टेंपल भी टेकेंगे माथा

अमृतसर: सीएम भगवंत मान।G20 सम्मेलन 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। अगस्त महीने में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आग्रह के बाद सम्मेलन की कुछ बैठकों को अमृतसर में भी आयोजित किया जाएगा। बीते कुछ सप्ताह से चंडीगढ़ में बैठकों के दौर के बाद शनिवार सीएम मान खुद अमृतसर पहुंचे हैं, जहां वह तैयारियों के लिए निर्देश जारी करेंगे। इसके बाद वह गोल्डन टेंपल भी माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं।गौरतलब है कि G20 सम्मेलन 2023 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। देश भर में 200 से अधिक बैठकें होने वाली हैं। जिनमें G20 से जुड़े देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सीनियर अधिकारी भारत में इकट्‌ठे हो रहे हैं। अगस्त महीने में सीएम भगवंत मान विदेश मंत्रालय में अधिकारियों से मिले थे। जहां उन्होंने G20 सम्मेलन की बैठकों को अमृतसर में करवाने का आग्रह किया गया था। जिसे भारत सरकार ने मान लिया। अभी यह निर्धारित नहीं है कि अमृतसर में कितनी बैठकें होंगी, लेकिन बैठकों के लिए अमृतसर को तैयार करने का काम शुरू हो चुका है।सीएम मान ने पहली बैठक चंडीगढ़ में की थीचंडीगढ़ में बैठकों का दौरान बीते कुछ महीनों से शुरू हो चुका है। बीते महीने ही सीएम मान ने राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और अमृतसर को G20 सम्मेलन के लिए तैयार करने को कहा था। सीएम मान की इस बैठक में डीसी अमृतसर भी पहुंचे थे, जिन्हें हिदायतें दी गई थी।बैठक में जिले के सभी सीनियर अधिकारी पहुंचेG20 सम्मेलन 2023 की तैयारियों को लेकर डीसी प्रबंधकी ब्लॉक में बुलाई बैठक में राज्य के सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ अमृतसर के सभी आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। मीडिया को इस बैठक से दूर रखा गया है। सीएम मान इस दौरान अधिकारियों को डेड-लाइन के साथ जिम्मेदारियां सौंपना चाहते हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमृतसर की पहचान हो सके।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा – रामेश्वर शर्मा     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा पाकिस्तान से पंगा नहीं लो..     |     पंजाब से लेकर राजस्थान तक रेड अलर्ट, सेना ने पाक की हर कोशिश को किया नाकाम     |     मुजफ्फरनगर में मुस्लिम शख्स बोला- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, वायरल वीडियो पर बवाल, पुलिस ने क्या की कार्रवाई?     |     भारत-पाक तनाव… कश्मीर-चंडीगढ़ जाने से कतरा रहे लोग, लखनऊ से 1882 टिकट हुए रद्द     |     MP में दो भीषण सड़क हादसे … खाई में गिरी बस और दो बाइकों की टक्कर, 8 की मौत     |     सोरेन सरकार ने बदला डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम… फैसले पर विपक्ष ने साधा निशाना     |     ‘मेरा सिंदूर देश के नाम…’ शादी के 2 दिन बाद सरहद पर पहुंचा जवान, नम आंखों से दुल्हन ने कह दी बड़ी बात     |     भारत-PAK तनाव के बीच दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन फेस वॉश, क्यों घबराए हैं बांग्लादेशी?     |     आदेश नहीं माने तो डिमोट हो गए, डिप्टी कलेक्टर से बने तहसीलदार, कौन हैं ये अधिकारी?     |