जेल वार्डर के 403 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, जानिए पूरी प्रोसेस

ओडिशा जेल भर्ती बोर्ड, कारागार और सुधार सेवा निदेशालय ओडिशा के कुल पांच जेल सर्किलों के लिए जेल वार्डर के 403 पदों पर भर्ती कर रहा है, जिसमें चौद्वार सर्कल, बरहामपुर सर्कल, संबलपुर सर्कल, बारीपदा सर्कल और कोरापुट सर्कल शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित सर्कल के लिए opbrecruitment.in पर आवेदन कर सकते हैं, जहां उन्होंने सर्कल के अधिकार क्षेत्र के भीतर रोजगार एक्सचेंज जहां भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तारीख से पहले या उससे पहले भर्ती की जा रही है।

शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक शिक्षा, ओडिशा, भुवनेश्वर, या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो।

आवेदन करने की तारीख- 14 अक्टूबर 2022

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 13 नवंबर 2022

कुल पद – 403 पद

बारीपदा- 65 पदबरहामपुर- 102 पदसंबलपुर- 82 पदकोरापुट- 60 पदकटक- 94 पद

सैलरीचयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 13,300 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

उम्र सीमाउम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।

कैसे होगा सिलेक्शन

कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (सीबीआरई) – 100 अंकपीएसटी और पीईटी के माध्यम सेशारीरिक परीक्षा के बाद, ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों और एनसीसी प्रमाण पत्र के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट prisons.odisha.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- यह आपको ओडिशा जेल भर्ती पोर्टल पर पुनर्निर्देशित करेगा।

स्टेप 4- पदों के लिए पंजीकरण करें।

स्टेप 5- पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

स्टेप 6- डिटेल्स भरें। साथ ही, रोजगार कार्यालय पंजीकरण का विवरण प्रस्तुत करें।

स्टेप 7- अन्य डिटेल्स भरें और परीक्षा केंद्र का चयन करें।

स्टेप 8- फोटो, हस्ताक्षर और बाएं / दाएं अंगूठे का निशान अपलोड करें।

स्टेप 9- आवेदन के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, एक अलग टैब में एक पीडीएफ फाइल तैयार की जाएगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |