‘शाजापुर
—
जिला पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में 06 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले हेलमेट जागरूकता तथा कार्यवाही अभियान में जिला पुलिस के समस्त थानों द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए। उच्च न्यायालय जबलपुर के मोटरयान अधिनियम के धारा 128 तथा 129 के प्रावधान को लागू करने तथा उसके पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री डावर के द्वारा जिले के समस्त पेट्रोल पंप पर नोटिस जारी कर उन्हें बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिए जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गए। इसी क्रम में थाना यातायात शाजापुर, थाना कोतवाली शाजापुर एवं थाना लालघाटी द्वारा शहर के पेट्रोल पंप पर नोटिस की प्रति प्रदान की गई।
साथ ही थाना यातायात शाजापुर द्वारा शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई| विगत सप्ताह में जिला शाजापुर पुलिस द्वारा करीबन 370 दो पहिया वाहन चालको के हेलमेट ना धारण किये जाने पर चालानी कार्यवाही की जाकर 92 हजार 500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है, जो आगे भी इसी प्रकार से सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
“उच्च न्यायालय के तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला पुलिस शाजापुर द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान 06 अक्टूबर से जारी है, सभी पेट्रोल पंप संचालको को बिना हेलमेट पेट्रोल विक्रय नहीं किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा निर्देश जारी किये गए है। इस सम्बन्ध में सभी पेट्रोल पंप संचालको को नोटिस जारी किये गए है। थाना यातायात से भी पेट्रोल पंप पर चेकिंग टीम द्वारा दो पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही जनता को समझाइश भी दी जा रही हैं कि वे स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट धारण करके ही दो पहिया वाहन चलाये।
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur