कहा- मनोरंजन के साधन हैं वे, पागल मानसिकता के लोगों के लिए बना तीन तलाक कानून

गाजीपुर: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आज गाजीपुर पहुंचे। नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए उन्हें गाजीपुर का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और चुनाव को लेकर सभी लोगों से चर्चा किया। साथ ही उन्होंने ओपी राजभर पर भी तंज कसे।अनिल राजभर ने कहा कि गाजीपुर में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हुई है। जिसमें नगर निकाय चुनाव में कमल निशान कैसे लहराए, हमारे उम्मीदवार किस तरह से विजयी हो, आम वोटरों का वोट कैसे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से परिवर्तित कर सकें जिससे पार्टी की विजय सुनिश्चित हो इसी पर चर्चा हुई।यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर।फर्जी मदरसे होंगे बंदफर्जी मदरसे को लेकर उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से कोई भी संस्था चलाने का मामला आएगा तो उसके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे। यदि फर्जी मदरसे चल रहे होंगे तो उन्हें बंद करेंगे।मां बहनों को जानवर समझने वाले हैंएआईएमआई के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पिछले दिनों दिए बयान कि हम तीन शादियां कर पत्नियों का सम्मान करते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यह लोग कुत्सित मानसिकता के लोग हैं। खासतौर पर मां बहनों को जानवर समझने वाले लोग हैं। जानवर मानसिकता के लोगों को यह समझना पड़ेगा कि मोदी का जमाना है और प्रदेश में योगी की सरकार चल रही है। तीन तलाक कानून जो बनाया गया है, वह पागल मानसिकता के लोगों को ठीक करने के लिए बनाया गया है।सावधान यात्रा से नहीं पड़ेगा कोई फर्कओमप्रकाश राजभर की सावधान यात्रा पर उन्होंने कहा कि हमने उनका नाम बदलकर असलम राजभर कर दिया है। वह मीडिया के साथियों के लिए मनोरंजन का साधन बन गए हैं। वह सावधान यात्रा निकाले या कुछ भी निकाले ऐसे लोगों का कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |