गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में आई दो प्रतिशत की गिरावट, स्टोर से आयरन व सुक्रोस विकासखंड स्तर पर भिजवाने के दिए निर्दे

धार: धार के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज होने पर कलेक्टर डॉ पंकज जैन नाराज हो गए।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पिछले माह की तुलना में पंजीयन बढने के बजाय कम हुआ हैं, ऐसे में आगामी माह में इस ओर सुधार होना चाहिए तथा एएनसी पंजीयन में किसी भी स्थिति में गिरावट दर्ज नहीं होना चाहिए।बैठक में स्वास्थ्‍य विभाग की ओर से बताया गया कि मोडरेट अनीमिया में कम चिन्हांकन होने पर विकासखण्ड स्तर पर आयरन व सुक्रोस उपलब्ध नहीं थे। जिस पर कलेक्टर फिर नाराज हो गए व स्टोर कीपर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला चिकित्सालय से आयरन सुक्रोस लेने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त विकासखण्ड में भी इन्हें भेजने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।रिपोर्ट नहीं देने पर करें कार्रवाईकलेक्टर ने बैठक में कहा कि एएनएम के पास गर्भवती की जानकारी होने पर भी पंजीयन नहीं किया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र में अगर गर्भवती बिना पंजीयन पाई जाती है, तो संबंधित पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।साथ ही धार शहरी एरिया में एक माह में एएनसी पंजीयन अधिक से अधिक करवाए तथा जो संस्था रिपोर्ट नहीं करती उन पर तत्काल कार्यवाही करें। बैठक में अगले एक माह में पंजीयन की स्थिति में सुधार लाने की बात कही।बैठक में सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने कहा कि किसी भी विकासखण्ड में अगर उपस्वास्थ्य खाली पाया जाता है तो संबंधित बीएमओ की जवाबदेही होगी।टीकाकरण में निसरपुर की स्थिति खराब होने पर रिक्त उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एमपीडब्ल्यू को चार्ज दिया जए तथा समस्त विकासखंड में जिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पद रिक्त है।वहां पर एमपीडब्ल्यू व दल गठित कर कार्य योजना तैयार कर टीकाकरण व अन्य कार्य करवाने के लिए कहा गया है। बैठक में सीईओ केएल मीणा सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |