45 हजार में दी बच्चा होने की दवा, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मुकदमा

बदायूं: बदायूं क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर महिला को बच्चे होने की दवा देने का डॉक्टर बन गया। खासियत यह है कि इस पूरे मामले में इंस्पेक्टर ने 90 हजार रुपए इलाज के मांगे और इसमें 45 हजार ले चुका है। पीड़िता गर्भवती नहीं हुई तो मामला अदालत तक पहुंचा। अदालत के आदेश पर आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।दवाएं लिखकर मेडिकल स्टोर से खरीदने के लिए कहाप्रकरण तकरीबन साल भर पुराना है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सुनील कुमार से एक व्यक्ति मिला उस व्यक्ति के ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक सुनील कुमार ने उसे आश्वासन दिया कि वह बच्चा न होने का गारंटी से इलाज करते हैं। 45 हजार इलाज की शुरुआत और बाकी के 45 हजार बच्चा होने के बाद लेंगे। इस पर उस व्यक्ति ने 45 हजार रुपये बतौर एडवांस सुनील कुमार को दे दिए और बदले में सुनील कुमार ने कुछ दवाएं मेडिकल स्टोर से उन्हें लेने को कहा।मारपीट के साथ मुकदमे में फंसाने की धमकीरकम देने के बाद भी पीड़ित की पत्नी गर्भवती नहीं हुई तो 20 दिसंबर 2021 को वह अपनी पत्नी व भाई के साथ इंस्पेक्टर सुनील से रुपए मांगने उनके आवास पर पहुंचा। आरोप है कि यहां इस्पेक्टर सुनील कुमार ने पीड़ित को थप्पड़ मारे और रुपए मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने पहले अधिकारियों को मामले की शिकायत की लेकिन कहीं सुनवाई ना होने पर कोर्ट की शरण में गया। अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए इंस्पेक्टर सिविल लाइंस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखा जा चुका है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |