पैसेंजर ने ट्वीट कर की शिकायत; 10 मिनट के अंदर कंपनी बोली- हम मामले की जांच करेंगे

मुंबई: एयर विस्तारा की फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे एक शख्स के खाने में कॉकरोच मिला। पैसेंजर का नाम निकुल सोलंकी है। निकुल ने ट्वीट किया कि एयर विस्तारा के भोजन में छोटा कॉकरोच मिला है। ट्वीट के 10 मिनट के अंदर ही विस्तारा का जवाब आया। कंपनी ने कहा कि आप अपनी फ्लाइट की जानकारी हमें दें, ताकि मामले की जांच कर सकें।विस्तारा ने यह भी कहा कि हमारे यहां खाना अच्छी क्वालिटी का बनाया जाता है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है।निकुल ने 14 अक्टूबर को ट्वीट किया कि एयर विस्तारा के भोजन में छोटा कॉकरोच मिला है।मुंबई से थाइलैंड की फ्लाइट की थीनिकुल सोलंकी ने अपनी फ्लाइट की जानकारी विस्तारा को दी, जिससे पता चला कि मामला 31 अगस्त का है। फ्लाइट मुंबई से थाइलैंड की थी। निकुल ने दो फोटो ट्वीट की हैं। एक में इडली सांभर, उपमा है और दूसरी तस्वीर में एक मरा हुआ कॉकरोच है। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और खाने में कॉकरोच मिलने पर आलोचना कर रहे हैं।कंपनी ने कहा कि आप अपनी फ्लाइट की जानकारी हमें दें, ताकि मामले की जांच कर सकें।फ्लाइट में पैसेंजर को खाने में मिला था सांपतुर्की एयरलाइंस कंपनी की सनएक्सप्रेस में एक फ्लाइट अटेंडेंट को खाने में सांप का कटा हुआ मुंह मिला था। मामला 21 जुलाई को अंकारा से जर्मनी के डसेलडोर्फ जा रही फ्लाइट का था। फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया था कि जब वह खाना खा रहे थे तो उन्हें आलू की सब्जी में सांप का कटा हुआ मुंह दिखा। घटना लोगों के सामने आते ही सनएक्सप्रेस के प्रतिनिधि ने सफाई देते हुए कहा था कि इस तरह की चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एयरलाइन ने फूड सप्लायर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |